लखनऊ विश्वविद्यालय की लिंग्विस्टिक विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी का सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट वायरल हो रहा है। यह पोस्ट पहलगाम आतंकी हमले के बाद किया गया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि धर्म देखकर बुलडोजर चलाना भी आतंकवाद है।
प्रोफेसर का यह पोस्ट पाकिस्तान में भी वायरल हो रहा है, जहां पाकिस्तानी हैंडल इसे शेयर कर भारतीयों पर निशाना साध रहे हैं। वहीं, भारत में लोग इसे देश-विरोधी बता रहे हैं।
इस पोस्ट के विरोध में छात्र संगठन एबीवीपी सड़क पर उतर आया और लखनऊ यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा किया। उन्होंने प्रशासनिक भवनों का घेराव भी किया। एबीवीपी ने डॉ. माद्री काकोटी के खिलाफ हसनगंज थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।
डॉ. माद्री काकोटी ने अपने पोस्ट में लिखा था, धर्म पूछकर गोली मारना आतंकवाद है। और धर्म पूछकर लिंच करना, धर्म पूछकर नौकरी से निकालना, धर्म पूछकर घर न देना, धर्म पूछकर घर बुलडोज करना, वगैरह-वगैरह भी आतंकवाद है। असली आतंकी को पहचानो।
प्रोफेसर का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहती हैं कि कश्मीर के पहलगाम में 27 लोग मर गए, जिनमें आम हिंदुस्तानी भी शामिल थे। उन्होंने मीडिया पर लाशों पर टीआरपी बटोरने का आरोप लगाया और इंटरनल सिक्योरिटी में इतनी बड़ी चूक होने पर सवाल उठाए।
डॉ. माद्री काकोटी की कई जानी-मानी हस्तियों के साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें सपा सांसद अवधेश प्रसाद, पत्रकार अजीत अंजुम और अभिनेत्री स्वरा भास्कर शामिल हैं।
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को ज्ञापन दिया है। उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में है और जरूरत पड़ने पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
एबीवीपी के प्रदर्शन के बाद आम छात्रों ने भी डॉ. माद्री काकोटी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छात्रों ने प्रशासनिक भवन के कॉरिडोर में धरना देकर शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई और माद्री काकोटी मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए। छात्रों ने कुलपति से मिलकर शिक्षिका पर जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।
*Video-लखनऊ यूनिवर्सिटी की लिंग्विस्टिक विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी का पहलगाम आतंकी हमले पर विवादित पोस्ट , बोलीं- धर्म देखकर बुलडोजर चलाना भी आतंकवाद, भड़के छात्र संगठन pic.twitter.com/TitkR1tyuI
— Pardaphash Today (@PardaphashToday) April 28, 2025
बिहार में अचानक बदला मौसम: हाई अलर्ट जारी, 4 मई तक भारी बारिश की चेतावनी!
भाग यहां से : ओवैसी ने पाकिस्तान को लताड़ा, कहा - आधी सदी पीछे हो तुम
पहलगाम हमले पर शाहिद अफरीदी का विवादित बयान: भारत खुद अपने लोगों को मरवाता है
विराट कोहली ने मैच के दौरान केएल राहुल को छेड़ा, जीत के बाद वीडियो वायरल
भोपाल में शराब पीने से रोकने पर मुस्लिम कांस्टेबल की पिटाई, बचाने गए साथी को धमकाया
मेट्रो स्टेशन पर गर्लफ्रेंड के पैर छूने पर बवाल, मर्द होने का लाइसेंस रद्द करने की मांग!
16 बच्चे पैदा करने के बाद मुल्ला का मोदी पर गुस्सा, 18 और करने की धमकी!
पहलगाम में मौत का झूला: जिपलाइन पर अनजान पर्यटक, नीचे बरसी गोलियां
शोएब अख्तर सहित कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के यूट्यूब चैनल भारत में प्रतिबंधित
धोनी ने तोड़ा दिल, CSK की हार पर स्टेडियम में फूट-फूट कर रोईं श्रुति हासन