पहलगाम आतंकी हमले को लेकर यूट्यूबर और लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक नया वीडियो जारी कर अपनी गिरफ्तारी की आशंका और एफआईआर पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
1 मिनट 24 सेकंड के इस वीडियो में नेहा कहती हैं, पहलगाम हमले के जवाब में अब तक सरकार ने क्या किया है? मेरे ऊपर FIR? अरे दम है तो जाइये… आतंकवादियों के सिर लेकर आइये! सरकार असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मेरे जैसे लोगों पर केस कर रही है। क्या ये बात समझना इतना मुश्किल है?
यह बयान उस वक्त आया है जब लखनऊ के हजरतगंज थाने में नेहा सिंह के खिलाफ देशद्रोह सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता अभय कुमार सिंह का आरोप है कि नेहा के सोशल मीडिया पोस्ट 2 समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने वाले हैं और उनके वीडियो पाकिस्तान तक वायरल हो रहे हैं।
एफआईआर दर्ज होने के बाद भी नेहा पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा, मेरे ऊपर FIR हो गई है… होनी भी चाहिए। एक मामूली लड़की इतने बड़े लोकतंत्र में सवाल कैसे पूछ सकती है!
इसके बाद उन्होंने एक भावुक अपील भी की, जिसमें वकील की मदद मांगी और अपनी आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए बताया कि उनके बैंक खाते में सिर्फ 519 रूपए बचे हैं, जिनमें से 500 रूपए उन्होंने तबला वादक को भुगतान किया ताकि वे नया गीत रिकॉर्ड कर सकें।
लखनऊ सेंट्रल के डीसीपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि नेहा सिंह राठौर के X हैंडल से कई विवादित ट्वीट किए गए हैं, जिन पर आपत्ति जताते हुए FIR दर्ज कराई गई है। हजरतगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्विटर अकाउंट के जरिए कथित सामाजिक वैमनस्य फैलाने की पड़ताल की जा रही है।
*पहलगाम हमले के जवाब में अब तक सरकार ने क्या किया है? मेरे ऊपर FIR ?
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) April 28, 2025
अरे दम है तो जाइये…आतंकवादियों के सिर लेकर आइये!
सरकार मेरे ऊपर FIR करवाकर असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है…क्या ये बात समझना इतना मुश्किल है? pic.twitter.com/mOuKPzYYoF
मेरा बेटा तुम्हारे एंटरटेनमेंट की चीज़ नहीं! - अंगद पर ट्रोलिंग से नाराज़ संजना का करारा जवाब
IPL 2025: तेवतिया बाहर, ईशांत-सुंदर अंदर? राजस्थान के खिलाफ गुजरात की संभावित प्लेइंग XI
दिल्ली में 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, आज से बंटेंगे आयुष्मान वय वंदना कार्ड
राजस्थान रॉयल्स में बदलाव की संभावना, गिल को रोकना मुश्किल!
जापान ने रचा इतिहास, U19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई!
AI फोटो विवाद के बाद IAS स्मिता सभरवाल का तबादला!
पहलगाम में मौत का झूला: जिपलाइन पर अनजान पर्यटक, नीचे बरसी गोलियां
जाट मूवी: सनी देओल का एक्शन अवतार, पर्दे के पीछे की मेहनत हुई उजागर
तुम्हारी माँ को मारा वह आतंकवाद, हमारी बेटियों को मारा जाए तो क्या? - ओवैसी का बिलावल भुट्टो पर हमला
दिल्ली में विराट का धमाका! राहुल के ये मेरा मैदान है पर दिया करारा जवाब