झूठी रिपोर्टिंग पर फिर सवालों में BBC, भारत ने दी कड़ी चेतावनी
News Image

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गया है। इस बार मुद्दा रिपोर्टिंग की निष्पक्षता से बढ़कर राष्ट्र की संवेदनाओं से खिलवाड़ करने का है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, BBC ने अपनी एक हेडलाइन में लिखा, Pakistan suspends visas for Indians after deadly Kashmir attack on tourists (पाकिस्तान ने पर्यटकों पर घातक कश्मीर हमले के बाद भारतीयों के लिए वीजा निलंबित कर दिया)। यह हेडलाइन पढ़ने पर ऐसा लगता है कि हमला भारत ने किया है, जबकि वास्तविकता यह है कि निर्दोष भारतीय पर्यटकों पर आतंकवादी हमला हुआ था। इस हेडलाइन ने भारत में ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी आक्रोश पैदा कर दिया है।

विदेश मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले एक्सटर्नल पब्लिसिटी डिपार्टमेंट ने तुरंत BBC इंडिया हेड जैकी मार्टिन को तलब किया और उन्हें देश की गंभीर आपत्तियों से अवगत कराया। BBC को चेतावनी दी गई कि इस तरह की रिपोर्टिंग न केवल झूठी है, बल्कि भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और वैश्विक छवि को भी नुकसान पहुंचाती है।

यह पहली बार नहीं है जब BBC की रिपोर्टिंग को लेकर भारत में सवाल उठ रहे हैं। इससे पहले भी BBC पर भारत विरोधी नैरेटिव फैलाने, संवेदनशील मुद्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने और आतंकी गतिविधियों को मिलिटेंसी बताकर नरम शब्दों में रिपोर्ट करने के आरोप लगते रहे हैं।

भारत सरकार ने BBC को स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वह अपनी रिपोर्टिंग में तथ्यों का सम्मान करे, अन्यथा कड़े कदम उठाए जा सकते हैं। सरकार BBC की भविष्य की सभी रिपोर्ट्स पर बारीकी से निगरानी रखेगी।

सोशल मीडिया पर भी BBC के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। कई यूजर्स ने सवाल उठाए हैं कि जब निर्दोष भारतीयों पर हमला हुआ है, तो BBC जैसे प्रतिष्ठित मीडिया हाउस से इतनी गैर-जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग कैसे हो सकती है?

इस घटना ने एक नई बहस को जन्म दिया है कि क्या वैश्विक मीडिया संस्थानों को भी स्थानीय संवेदनाओं और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अधिक उत्तरदायी होना चाहिए? भारत ने BBC को स्पष्ट कर दिया है कि प्रेस की स्वतंत्रता का मतलब झूठी या भ्रामक रिपोर्टिंग नहीं है।

गौरतलब है कि भारत सरकार ने हाल ही में 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भी प्रतिबंधित कर दिया है, जिनके कुल 63 मिलियन सब्सक्राइबर्स थे। इन चैनलों पर देश में उत्तेजक, भड़काऊ और सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाला कॉन्टेंट प्रसारित करने का आरोप है।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

अब बालाकोट नहीं, पाकिस्तान का फुल एंड फाइनल हिसाब ज़रूरी: फारूक अब्दुल्ला का आक्रोश

Story 1

जापान ने रचा इतिहास, U19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई!

Story 1

दिल्ली एयरपोर्ट पर करोड़ों का सोना जब्त, बिस्किट के साथ धरा स्मगलिंग का मास्टरमाइंड

Story 1

पहलगाम में मौत का झूला: जिपलाइन पर अनजान पर्यटक, नीचे बरसी गोलियां

Story 1

एयरपोर्ट पर फर्श पर बैठकर भोजन, गुजराती एक्टर की हरकत पर मचा बवाल

Story 1

कुणाल की लाश जहां गिरी, वहीं पठान का रुतबा आबाद: क्या दिल्ली हिंदू विहीन हो रही है?

Story 1

शोएब अख्तर सहित कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के यूट्यूब चैनल भारत में प्रतिबंधित

Story 1

एयरपोर्ट पर फर्श पर बैठकर खाना खाने पर विवाद: क्या ये सभ्यता है या असभ्यता?

Story 1

कंगाल पाकिस्तान की बुलेट ट्रेन की बातें, मरियम नवाज के दावे पर सोशल मीडिया में उड़ी खिल्ली

Story 1

दिल्ली में अब 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मिलेगा 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज