आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 भारत में आयोजित होने वाला है। यह टूर्नामेंट सितंबर और अक्टूबर में खेला जाएगा।
पाकिस्तान की महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टूर्नामेंट अब हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा।
पाकिस्तान की स्टार विकेटकीपर गुल फिरोजा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उनकी टीम भारत जाकर खेलने की इच्छुक नहीं है। उन्हें पहले से ही पता है कि उनके वर्ल्ड कप मैच एशियाई परिस्थितियों में तो होंगे, लेकिन भारत में नहीं।
पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है। इसका असर अब राजनीति के साथ-साथ खेल पर भी दिखने लगा है।
फिरोजा ने पाकपैशन से बातचीत में कहा कि उन्हें इतना पता है कि वे एशियाई परिस्थितियों में ही खेलेंगी, लेकिन भारत में नहीं। यह बात बिल्कुल स्पष्ट है। उन्हें भारत में खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
पाकिस्तान की टीम ने हाल ही में घरेलू सरजमीं पर खेले गए क्वालिफायर मुकाबलों में सभी पांच मैच जीतकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है।
फिरोजा ने बताया कि क्वालिफायर घरेलू मैदानों पर थे और सपोर्ट स्टाफ ने ट्रैक्स उसी हिसाब से तैयार करवाए थे। उम्मीद है कि वर्ल्ड कप मुकाबले श्रीलंका या दुबई जैसे मैदानों पर होंगे जहां की परिस्थितियाँ एशिया जैसी ही होती हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए हाइब्रिड मॉडल लागू किया है।
इसके तहत अगले दो साल तक अगर कोई भी देश बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेज़बानी करता है और विरोधी देश वहां आने को राजी नहीं होता, तो उसके मैच न्यूट्रल वेन्यू (हाइब्रिड मॉडल) पर आयोजित किए जाएंगे।
इससे पहले भारत ने पाकिस्तान में होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने से मना कर दिया था और अपने मैच दुबई में खेले थे।
अब उसी तर्ज पर पाकिस्तान महिला टीम भी भारत में वर्ल्ड कप खेलने से इंकार कर रही है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहन नकवी ने भी कहा कि जिस तरह भारत ने पाकिस्तान में न खेलते हुए न्यूट्रल वेन्यू पर मैच खेले, वे भी उसी फार्मूले के तहत खेलेंगे। जब एक समझौता हो चुका है, तो उस पर अमल भी होना चाहिए।
We re not going to India.
— PakPassion.net (@PakPassion) April 24, 2025
Pakistan opener Gull Feroza firmly states that the team won t play in India.
🎙️ Catch the full post-qualification chat with Gull and others:
https://t.co/8HjU8lTI0R pic.twitter.com/ZqRGxHRbtx
ईरान के बंदर अब्बास में भीषण धमाका: चार की मौत, 500 से ज्यादा घायल
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव हमेशा से, रास्ता निकाल लेंगे: ट्रंप
सिंधु में पानी बहेगा या खून? भारत ने दिया करारा जवाब!
संभावित भारतीय हमले के डर से पाकिस्तान में हड़कंप, सीमा पर बढ़ाई गई सेना!
पहलगाम हमले के बाद बंगाल के शिक्षक ने त्यागा इस्लाम, कहा - भविष्य में बढ़ेंगे धर्म छोड़ने वाले
पहलगाम में उजड़ गई दुनिया: पति को खोने वाली नेहा ने बताई दर्दनाक कहानी
अपने सिर बचा लो, प्रलय मंडरा रहा है: दिल्ली के मंत्री की पाकिस्तान को खुली चेतावनी
पहलगाम हमले के बाद गांगुली का आक्रोश: पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं!
पहलगाम हमले पर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उगला ज़हर, आतंकियों का किया बचाव!
कैलाश मानसरोवर यात्रा जून से शुरू, आवेदन प्रक्रिया शुरू