जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 28 लोगों की जान चली गई, के बाद पूरे देश में गुस्सा है। लोग पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इस बीच, भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने राजनयिक संबंधों को कम करने का फैसला किया है।
वहीं, दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में केक मंगाया गया है। हालांकि, केक किसलिए और क्यों मंगाया गया, यह स्पष्ट नहीं है।
श्रीनगर और दिल्ली में आतंकी हमले के बाद बैठकों का दौर जारी है। इसी दौरान दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में एक शख्स केक लेकर जाता हुआ दिखा।
जब उससे पूछा गया कि वो केक लेकर अंदर क्यों जा रहा है, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। पत्रकारों ने उससे कई सवाल किए, जैसे कि वो कौन है, किसके लिए केक ले जा रहा है, क्या दूतावास में कोई पार्टी चल रही है, या किसने ये केक मंगवाया है। लेकिन उस शख्स ने कोई जवाब नहीं दिया। वह चुपचाप इधर-उधर घूमता रहा और बाद में कमीशन के अंदर चला गया।
दिल्ली में पुलिस ने पाकिस्तान दूतावास के पास लगाए गए बैरिकेड्स हटा दिए हैं।
इसके अलावा, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और कदम उठाया है। भारत में पाकिस्तान सरकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है।
दूसरी ओर, भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक देश छोड़कर अपने वतन लौटने लगे हैं। भारत सरकार ने इन लोगों को देश छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि एक मई तक राजनयिक संबंधों में और कटौती की जाएगी। इसके तहत पाकिस्तानी और भारतीय दूतावासों में तैनात लोगों की कुल संख्या घटाकर 55 से 30 कर दी जाएगी।
पाकिस्तानी नागरिकों के भारत छोड़ने के बारे में मिस्री ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सार्क वीजा छूट योजना के तहत देश में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को अगले 48 घंटों के भीतर भारत छोड़ना होगा।
*#WATCH | Police remove barricades which were placed near the Pakistan High Commission in Delhi pic.twitter.com/IE4MkDcDXd
— ANI (@ANI) April 24, 2025
जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में मुठभेड़, एक जवान शहीद
पहलगाम हमले से पल्ला झाड़ रहा मास्टरमाइंड कसूरी, वीडियो जारी कर मांगी दुनिया से मदद
पहलगाम हमले पर शोक, सर्वदलीय बैठक में श्रद्धांजलि अर्पित
बड़ा एक्शन तय! राष्ट्रपति से मिले शाह-जयशंकर, विदेश मंत्रालय ने टॉप देशों के डिप्लोमैट को बुलाया
पहलगाम हमले पर गुलाम अहमद मीर का बड़ा बयान: आतंकवादियों के जाल में...
पहलगाम हमले के बाद भारत का कड़ा रुख, पाकिस्तान का एक्स अकाउंट सस्पेंड!
बौखलाए पाकिस्तान ने भारत से व्यापार और एयरस्पेस किया बंद, SAARC वीजा पर भी लगाई रोक
हलाला की पीड़ा: पहले ससुर से निकाह, फिर पति की मां बनी मुस्लिम महिला!
मैं खुल्ला बोल रहा हूं, IPL में खेलूंगा : पाकिस्तानी तेज गेंदबाज का चौंकाने वाला बयान
पहलगाम हमले में शहीद नेवी ऑफिसर का झूठा वीडियो वायरल, दंपत्ति ने बताया सच