नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुस्लिम महिला हलाला की प्रथा को लेकर अपनी दर्दनाक कहानी बयां कर रही है। महिला का कहना है कि उसे तलाक के बाद अपने ससुर के साथ हलाला करने के लिए मजबूर किया गया।
वीडियो में महिला बताती है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही उसके पति ने उसे तलाक दे दिया। इसके बाद परिवार वालों ने उस पर ससुर से हलाला करने का दबाव डाला। हलाला के बाद वह ससुर के बच्चे की मां बन गई।
इसके बाद, महिला ने अपने पहले पति से फिर से शादी की, लेकिन कुछ समय बाद उसने फिर से तलाक दे दिया। महिला के अनुसार, उसके ससुराल वालों ने उसे अपने देवर के साथ हलाला करने के लिए भी कहा, जिससे वह उसकी भाभी बन जाती।
महिला कहती है कि उसके साथ मजाक किया जा रहा है और उसे कभी मां, कभी भाभी, तो कभी पत्नी बनाया जा रहा है। क्या मैं सिर्फ यही सब करने के लिए हूं? उसने सवाल किया।
शबीना नाम की इस महिला ने बताया कि 2009 में उसकी शादी हुई थी। दो साल तक बच्चे न होने पर उसके पति ने उसे तलाक दे दिया। परिवार में बात रखने के लिए, उसके पति ने उसके ससुर के साथ हलाला करवा दिया। ससुर ने उससे निकाह किया और 2017 में उसे फिर से तलाक दे दिया।
जब महिला के परिवार ने इस पर आपत्ति जताई, तो उसके ससुराल वालों ने देवर के साथ हलाला करने के लिए कहा। महिला का कहना है कि वह सबका मनोरंजन करने के लिए वहां नहीं आई थी। वह अपने पति के साथ रिश्ता रख सकती है, लेकिन उसके पिता और भाई के साथ नहीं।
महिला ने हलाला की प्रथा को खत्म करने की मांग की है। उसने कहा कि महिलाओं को पैर की जूती की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसे कोई भी पहनता और उतारता रहता है।
तलाक के बाद पहले पति की बनी माँ,
— Aaruhi✨ (@CuteAaruhi2) January 5, 2025
फिर तलाक के बाद पति की बनी भाभी,
फिर तलाक के बाद पति की बनी देवरानी
फिर बनी फूफी, फिर बनी चची, फिर बनी सास!
इस तरीके से पूरे परिवार ने मिलकर इस शहजादी के मजे लिए! pic.twitter.com/8WFhDc5JU7
सर्वदलीय बैठक में अनदेखी से नाराज़ ओवैसी, गृह मंत्री का आया फ़ोन, बोले- देर हो रही है, तुरंत आइए!
कलमा वलमा ही सीख लो : पहलगाम हमले पर भड़के मनोज मुंतशिर, पीएम मोदी से की निर्णायक कार्रवाई की मांग
PSL में चकिंग बवाल! मुनरो के इशारे से मैदान बना अखाड़ा
अभिनंदन याद है ना? पाकिस्तान की गीदड़ भभकी, हमले पर पलटवार की धमकी
ये कमीने कुत्ते नाम पूछकर मार रहे थे निर्दोष लोगों को... - पहलगाम हमले पर ओवैसी का आक्रोश
सैफुल्लाह कसूरी का दावा: पहलगाम हमले से मेरा कोई लेना-देना नहीं
पाकिस्तान सुपर लीग में बवाल: इफ्तिखार और मुनरो में तीखी नोक-झोंक, रिजवान भी कूदे!
पहलगाम आतंकी हमला: पर्यटकों पर गोलियां बरसाते आतंकियों का वीडियो सामने आया
पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी डरा, वीडियो जारी कर बोला - मैंने नहीं कराया हमला
पहलगाम आतंकी हमला: अंबानी ने कहा, आतंकवाद मानवता का दुश्मन, घायलों के लिए मुफ्त इलाज का प्रस्ताव