पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में एक और विवाद सामने आया है, जहां न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने पाकिस्तान के ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद पर चकिंग का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद मैदान में गरमा-गरमी का माहौल बन गया।
यह घटना मुल्तान सुल्तान और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान हुई। इस्लामाबाद यूनाइटेड की पारी के 10वें ओवर में, इफ्तिखार अहमद गेंदबाजी करने आए, और स्ट्राइक पर कॉलिन मुनरो थे।
इफ्तिखार ने ओवर की तीसरी गेंद यॉर्कर लेंथ पर फेंकी, जिसे मुनरो ने डिफेंड किया। इसके बाद, मुनरो ने बॉलिंग एंड पर खड़े अंपायर की ओर देखते हुए थ्रोइंग मोशन की नकल की, जिससे यह संकेत मिला कि वह गेंदबाज पर चकिंग का आरोप लगा रहे हैं। मुनरो ने यह इशारा कई बार दोहराया।
इफ्तिखार अहमद को मुनरो का यह इशारा पसंद नहीं आया। उन्होंने पहले मुनरो से कुछ कहा, और फिर स्क्वायर लेग अंपायर पर गुस्से में चिल्लाने लगे।
मुल्तान सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान तुरंत मुनरो के पास पहुंचे और उनसे बहस करने लगे। टीम के कुछ अन्य खिलाड़ियों ने भी मुनरो के साथ बहस की, जिसके कारण खेल काफी देर तक रुका रहा।
हालांकि, ऑन-फील्ड अंपायरों ने इफ्तिखार अहमद की गेंद को नो-बॉल नहीं दिया, और इसे वैध माना।
सोशल मीडिया पर, आईसीसी के एलीट पैनल के अंपायर रिचर्ड केटलबरो ने इफ्तिखार अहमद के बॉलिंग एक्शन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा कि मुनरो ने इफ्तिखार पर चकिंग का आरोप लगाया है, और ऐसा लगता है कि इफ्तिखार ने चकिंग की है, जिसके लिए जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।
मैच की बात करें तो मुल्तान सुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 17.1 ओवर में तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। कोलिन मुनरो ने 45 रन और एंड्रीस गोस ने 80 रनों की पारी खेली।
क्रिकेट के नियमों के अनुसार, यदि कोई गेंदबाज गेंदबाजी करते समय अपनी कोहनी को 15 डिग्री से अधिक मोड़ता है, तो उसे अवैध माना जाता है, जिसे चकिंग या थ्रो-बॉलिंग कहा जाता है।
Colin Munro accuses Iftikhar Ahmed of chucking in PSL Match 😯
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) April 23, 2025
~ This seems to be clear chucking by Iftikhar Ahmed, a strict action needed ASAP 😶🌫️ pic.twitter.com/ltEei5HLmK
पहलगाम हमला: संसद में सर्वदलीय बैठक शुरू, शाह, राजनाथ समेत कई नेता पहुंचे
आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय: मोदी का कड़ा संदेश
ईशान किशन का महाब्लंडर : नॉट आउट होकर भी खुद हो गए आउट
अमेरिकी पूर्व अधिकारी ने पाक सेना प्रमुख को बताया ओसामा बिन लादेन , भारत से की वैश्विक आतंकी घोषित कराने की मांग
पहलगाम आतंकी हमला: पर्यटकों पर गोलियां बरसाते आतंकियों का वीडियो सामने आया
पहलगाम हमले पर कांग्रेस की मुस्कान ! भाजपा ने वीडियो शेयर कर साधा निशाना
रुक तो जा, वो भी पैसे ले रहे हैं : इशान किशन के आउट होने पर सहवाग का तंज, सिद्धू ने अंपायर पर उठाए सवाल
पहलगाम हमले के बाद सुरेश चव्हाणके की हिंदुओं से अपील: नाम पूछकर गोली मारते हैं, क्या तुम नाम पूछकर सामान भी नहीं खरीद सकते?
पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक: सपा की ओर से राम गोपाल यादव होंगे शामिल, अखिलेश का ऐलान
कलमा न पढ़ने पर गोली मारने की बात किसने बताई?: नेहा सिंह राठौर का विवादित बयान