पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए केंद्र सरकार ने आज शाम 6 बजे संसद भवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। बैठक शुरू होने से पहले गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें घटना की जानकारी दी।
बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, कानून मंत्री किरेन रिजिजू, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अन्य नेता शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंचे।
जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में भी इस हमले के मुद्दे पर एक सर्वदलीय बैठक हुई है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सभी नेताओं ने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई है, जिनमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित कई मंत्री और अधिकारी पहुँच चुके हैं।
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने सरकार को अटूट समर्थन देने की बात कही है।
असम सरकार ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि पहलगाम हमले से लोग गुस्से में हैं और वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। हालांकि इस हमले में असम का कोई व्यक्ति नहीं मारा गया, लेकिन एकजुटता दर्शाने के लिए असम सरकार ने यह फैसला लिया है।
*#WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और… pic.twitter.com/3GTIuyGGDR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक: अमित शाह ने ओवैसी को आनन-फानन में दिल्ली क्यों बुलाया?
पहलगाम हमले के बाद भारत का सख्त कदम: पाकिस्तानियों को देश छोड़ने का आदेश, मेडिकल वीजा भी रद्द
पहलगाम हमले के बाद अटारी-वाघा बॉर्डर सील, आवाजाही ठप्प!
योगी से शुभम की पत्नी: बदला चाहिए मुझे, सीएम बोले- आतंकियों के ताबूत में आखिरी कील ठोक दूंगा
पहलगाम आतंकी हमला: ओवैसी ने इंसाफ का रास्ता बताया, उठाए तीखे सवाल
आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया: पहलगाम हमले पर पीएम मोदी का कड़ा संदेश
पहलगाम आतंकी हमला: कैमरे में कैद बर्बरता, आतंकियों के हाथों में ऑटोमैटिक गन
पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस का हमला: सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने का आरोप, सुरक्षा में चूक का दावा
पहलगाम हमले के बाद अटारी बॉर्डर बंद, शादी के लिए पाकिस्तान जा रहा शैतान सिंह रुका
पहलगाम हमले पर पीएम मोदी का पहला संबोधन: आतंकवादियों को देंगे कड़ा संदेश!