जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने तत्काल प्रभाव से अटारी-वाघा बॉर्डर को बंद करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो गई है।
सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं और उन्हें 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है।
इस बीच, भोपाल का एक परिवार अपने रिश्तेदारों से मिलने पाकिस्तान जाने के लिए अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंचा था। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने उन्हें बॉर्डर बंद होने के कारण वापस लौटा दिया।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने कई कड़े कदम उठाए हैं। इनमें अटारी-वाघा बॉर्डर बंद करना, सिंधु जल संधि को निलंबित करना और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करना शामिल है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल 1 मई तक वैध वीजा वाले पाकिस्तानी नागरिक ही इस मार्ग से वापस जा सकते हैं।
भोपाल के तीन सदस्यों वाले परिवार के पास वैध वीजा और यात्रा दस्तावेज थे। फिर भी, बॉर्डर बंद होने के कारण बीएसएफ ने उन्हें पाकिस्तान में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी।
निराश परिवार को अब वापस भोपाल लौटना पड़ रहा है। परिवार के एक सदस्य ने कहा, हम अपने रिश्तेदारों से मिलने की उम्मीद लेकर गए थे, लेकिन अब हमें वापस जाना पड़ रहा है।
अटारी-वाघा बॉर्डर भारत और पाकिस्तान के बीच एकमात्र सड़क मार्ग है, जो सीमित व्यापार और लोगों के आवागमन के लिए खुला था।
इस बॉर्डर पर हर शाम होने वाला बीटिंग रिट्रीट समारोह दोनों देशों की सैन्य परंपरा और प्रतिद्वंद्विता का प्रतीक है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली थी।
*#WATCH | Morning visuals from the Attari Integrated checkpost in Punjab s Amritsar.
— ANI (@ANI) April 24, 2025
In the wake of the horrific #PahalgamTerroristAttack, the government of India has decided to close the integrated checkpost Attari with immediate effect. Those (Pakistani nationals) who have… pic.twitter.com/nfYIA8OsjX
जसप्रीत बुमराह का SRH के खिलाफ धमाका: टी20 में 300 विकेट लेकर रचा इतिहास!
पहलगाम आतंकी हमला: अंबानी ने कहा, आतंकवाद मानवता का दुश्मन, घायलों के लिए मुफ्त इलाज का प्रस्ताव
पहलगाम में मातम, दिल्ली में पाक उच्चायोग का जश्न!
पहलगाम हमले के बाद: पाकिस्तानियों को 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश
पहलगाम के बाद उधमपुर में मुठभेड़: जवान शहीद, घाटी में 24 घंटे में तीसरा एनकाउंटर
लिफ्ट में शर्मनाक हरकत: युवा जोड़े का वीडियो वायरल, लोगों में गुस्सा
पहलगाम हमले के बाद वायरल वीडियो निकला फर्जी, कपल ने बताई सच्चाई: हम अभी भी जिंदा हैं
हेटमायर से मस्ती: कैच छूटा तो कोच ने मैदान पर घसीटा!
अभिनंदन याद है ना? पाकिस्तान की गीदड़ भभकी, हमले पर पलटवार की धमकी
नक्सलियों पर सबसे बड़ा प्रहार: 5 हजार जवानों ने 300 नेताओं को घेरा, पांच ढेर