जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल शहीद हो गए, के बाद सोशल मीडिया पर एक फर्जी वीडियो वायरल हो रहा था। इस वीडियो में एक कपल को पहाड़ों में डांस करते हुए दिखाया गया था और दावा किया जा रहा था कि ये विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी हैं और यह उनका आखिरी वीडियो है।
हालांकि, असलियत यह है कि यह वीडियो यशिका शर्मा और उनके पति आशीष सहरावत का है। उन्होंने खुद सामने आकर इस बात की पुष्टि की और कहा कि वे दोनों जीवित हैं और उस हमले के समय पहलगाम में मौजूद नहीं थे।
यशिका और आशीष ने एक वीडियो जारी कर कहा, हेलो दोस्तों, हम लोग जिंदा हैं, क्योंकि उस इंसिडेंट पर हम वहां मौजूद नहीं थे। पता नहीं कहां से सारी मीडिया ने हमारी वीडियो शेयर कर दी। कह रहे हैं कि हम लोग वही नेवी ऑफिसर और उसकी पत्नी वाले कपल हैं जो पहलगाम में थे। एक वीडियो वो नहीं है। यह कहां से वायरल हुई, कैसे हुई हमें नहीं मालूम। हम लोग सुबह से ज्यादा परेशान हैं। मैं और हमारी फैमिली सभी परेशान हैं। हमारी उस परिवार के साथ सहानुभूति है। लेकिन जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें हम जिंदा हैं। आप लोग किसी जिंदा कपल को बोल रहे हो, आरआईपी। प्लीज ऐसा मत करें।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फ़ैल गया था। कई लोगों ने इसे शेयर करते हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी का आखिरी वीडियो बताया था।
गौरतलब है कि मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल थे। विनय हरियाणा के करनाल के रहने वाले थे और शादी के आठ दिन बाद ही अपनी पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून पर पहलगाम गए थे। हिमांशी की एक तस्वीर, जिसमें वह चूड़ा पहने अपने पति के शव के पास बैठी दिखाई दे रही हैं, ने सोशल मीडिया पर लोगों को झकझोर कर रख दिया।
इस घटना के बाद वायरल हुए फर्जी वीडियो ने लोगों को और भी परेशान कर दिया था। यशिका और आशीष के सामने आने के बाद अब सच्चाई सामने आई है और लोगों ने राहत की सांस ली है।
*सोशल मीडिया पर कल से एक Video वायरल है, जिसमें डांस करते कपल को नेवी अफसर विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी बताया जा रहा है।
— Shreya katz (@priyakatz) April 24, 2025
यशिका शर्मा और आशीष सहरावत ने ये Video अपनी बताई है। इन्होंने क्या कहा, सुनिए... pic.twitter.com/uRyECe3Ftm
पहलगाम हमले के बाद भारत की बड़ी कार्रवाई: विदेशी राजनयिकों से बैठक, राष्ट्रपति से मिले शाह-जयशंकर
पहलगाम हमले के बाद वायरल वीडियो निकला फर्जी, कपल ने बताई सच्चाई: हम अभी भी जिंदा हैं
पहलगाम हमले में पत्नी का आक्रोश: कहाँ थी आपकी सेना?
पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार का सख्त रुख: पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी शुरू
पहलगाम हमले पर नीतीश का बड़ा बयान, मोदी की मौजूदगी में क्या कहा?
उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, एक जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी
पहलगाम हमले पर भारत के एक्शन से बौखलाए पाकिस्तानी रक्षामंत्री, दी धमकी
सर्वदलीय बैठक में अनदेखी से नाराज़ ओवैसी, गृह मंत्री का आया फ़ोन, बोले- देर हो रही है, तुरंत आइए!
पत्नी मारती है, भूखा रखती है, जान ले लेगी: उन्नाव में पति का दर्दनाक वीडियो वायरल
पहलगाम हमले के बाद हानिया आमिर का बंटवारे पर बड़ा बयान, पोस्ट हुआ वायरल