तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरू हो गया है। बस्तर के बहादुर DRG, STF, कोबरा, CRPF, बस्तर फाइटर, महाराष्ट्र से C60 कमांडो और आंध्र के ग्रेहाउंड्स फोर्स के जवानों ने देश के मोस्ट वांटेड 300 नक्सली नेताओं को घेर लिया है। इस ऑपरेशन में वायु सेना भी शामिल की गई है।
खबर है कि अब तक पांच नक्सलियों को मार गिराया गया है।
इस ऑपरेशन के लिए अत्याधुनिक हथियारों से लैस वायु सेना के MI17 हेलिकॉप्टर दो दिन पहले ही जगदलपुर, बीजापुर, तेलंगाना, आंध्र और महाराष्ट्र में तैनात किए गए थे। ड्रोन के जरिए पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है। हेलिकॉप्टर के जरिए जवानों तक खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है।
छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश की सुरक्षा एजेंसियों की नजर इस ऑपरेशन पर टिकी हुई है। बीजापुर सहित महाराष्ट्र और तेलंगाना में पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं और तीन राज्यों से ऑपरेशन पर नजर रखी जा रही है।
जवानों के निशाने पर कररेगुट्टा और नीलम सराय पहाड़ी हैं, जहाँ बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली है, जिसके बाद नक्सल इतिहास का यह सबसे बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया गया।
छत्तीसगढ़-तेलंगाना-महाराष्ट्र की सीमा पर लगभग 5 हजार जवान तैनात किए गए हैं। जवानों ने हिड़मा, दामोदर, देवा जैसे कई बड़े लीडर और उनकी बटालियन को घेर लिया है। सूचना है कि लगभग 300 नक्सली मौजूद हैं। यह ऑपरेशन 12 घंटे से अधिक समय से चल रहा है। इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स के अनुसार, नक्सलियों के पास पर्याप्त राशन-पानी नहीं है।
इस इलाके में नक्सलियों की बटालियन नंबर 1, 2 समेत अन्य कंपनियां सक्रिय हैं। बड़े नेता हिड़मा, देवा, विकास समेत तेलंगाना-महाराष्ट्र-आंध्र की सेंट्रल कमेटी, DKSZCM (दंण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी), DVCM (डिविजनल कमेटी मेंबर), ACM (एरिया कमेटी मेंबर), संगठन सचिव जैसे बड़े कैडर्स यहां मौजूद हैं।
मुठभेड़ को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पिछले 15 महीनों से हमारे जवान मजबूती से नक्सलवाद से लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर बड़ा ऑपरेशन चल रहा है और बड़े कैडर के नक्सलियों के मारे जाने को लेकर थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि ऑपरेशन अभी जारी है।
*बीजापुर। अत्याधुनिक हथियारों से लैस वायु सेना के MI17 के हेलिकॉप्टर जगदलपुर, बीजापुर, तेलंगाना, आंध्र और महाराष्ट्र में तैनात किए गए।@Bijapur #antinaxaloperation #securityforces pic.twitter.com/xrQEtAm3I1
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 24, 2025
पहलगाम हमले पर कांग्रेस की मुस्कान ! भाजपा ने वीडियो शेयर कर साधा निशाना
राष्ट्रपति मुर्मू को शाह और जयशंकर ने दी पहलगाम हमले की जानकारी
पहलगाम हमले पर आदित्य धर का विवादास्पद पोस्ट, इंटरनेट पर मची खलबली
पहलगाम आतंकी हमला: शुभम द्विवेदी की पत्नी ने बयां किया खौफनाक मंजर, हिंदू कहा तो मार दी गोली
पहलगाम हमला: शोक संतप्त परिवारों से मिले विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री
हमलावरों को पाताल तक चुन-चुन कर मारेगा भारत, INS सूरत का सफल परीक्षण
पहलगाम हमले पर गुलाम अहमद मीर का बड़ा बयान: आतंकवादियों के जाल में...
पहलगाम हमले में मारे गए संतोष जगदाले का बेटी ने किया अंतिम संस्कार, पुणे में शोक की लहर
पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश, वीजा सेवा तत्काल निलंबित
आतंकियों के जहरीले फन कुचले जाएंगे: CM योगी