जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में पहली बार जनता को संबोधित किया। वे पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने मधुबनी पहुंचे थे।
पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार, मधुबनी में पीएम मोदी को लगभग 3,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करना था। लेकिन, पहलगाम की घटना के बाद सभी समारोह और उत्सव संबंधी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बताया कि अब केवल पीएम मोदी का संबोधन होगा, जिसमें वे पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना पर अपनी बात रखेंगे।
मधुबनी पहुंचने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत से पहले वहां उपस्थित लोगों से अपील की, आप जहां बैठे हैं, वहीं से उन लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखें, जिन्हें हमने इस हमले में खो दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बापू का मानना था कि जब तक भारत के गांव मजबूत नहीं होंगे, तब तक देश आगे नहीं बढ़ सकता। इसी सोच के साथ पंचायती राज व्यवस्था बनाई गई। पिछले 10 सालों में गांवों की पंचायतों को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। टेक्नोलॉजी की मदद से पंचायतों का कामकाज बेहतर हुआ है। जमीन के कागजात अब डिजिटल हो गए हैं, जिससे जमीन विवाद जल्दी सुलझ रहे हैं। आजादी के बाद जहां देश को नई संसद मिली, वहीं 30 हजार से ज्यादा पंचायत भवन भी बने हैं। सरकार की कोशिश रही है कि गांवों को ज्यादा फंड मिले ताकि उनका विकास हो सके।
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस दौरान आतंकियों की इस हरकत पर दुख और गुस्सा जाहिर करेंगे और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संदेश भी देंगे। पीएम मोदी का यह संबोधन इस संवेदनशील समय में देश के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।
*#WATCH | Addressing a public meeting in Bihar s Madhubani, Prime Minister Narendra Modi says, Today, on the occasion of Panchayati Raj Day, the entire country is connected with Mithila and Bihar. Today, the foundation stone and inauguration of projects worth thousands of crores… pic.twitter.com/hGOLIwwYiU
— ANI (@ANI) April 24, 2025
पहलगाम हमले के वायरल वीडियो: गुस्से और आंसुओं का सैलाब
खंभे से बांधकर युवक की बेरहमी से पिटाई, जांघ जाएगी आपकी रूह!
पहलगाम हमले में मारे गए संतोष जगदाले का बेटी ने किया अंतिम संस्कार, पुणे में शोक की लहर
पहलगाम: आतंकी हमले के बीच कश्मीरियत ने बचाई बच्चे की जान
PSL में चोरी और सीनाजोरी! पाकिस्तानी खिलाड़ी पर बेईमानी का आरोप, मैदान में बवाल
ससुर से हलाला, फिर गर्भवती! 7 साल पुराना केस फिर चर्चा में
पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश, वीजा सेवा तत्काल निलंबित
पहलगाम हमले पर भारत के तेवर देख सहमा सैफुल्लाह कसूरी, मीडिया के सामने गिड़गिड़ाया
ट्रेन का डिब्बा या फाइव-स्टार होटल? अंदर का नज़ारा देख दंग रह जाएंगे आप!
मुजफ्फरनगर में नाबालिग दलित लड़की से छेड़छाड़, विरोध करने पर परिवार पर खौलता तेल डाला