हैदराबाद के बल्लेबाज इशान किशन, मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के 41वें मैच में जिस तरह से आउट हुए, वह काफी आश्चर्यजनक था। अंपायर ने यह विकेट लगभग मुंबई को गिफ्ट कर दिया, क्योंकि इशान को दीपक चाहर गेंदबाजी कर रहे थे और जिस गेंद पर वह आउट हुए, उसके लिए किसी ने भी इशान के खिलाफ अपील नहीं की थी।
इशान ने लेग साइड में जा रही गेंद को सिर्फ खेलने की कोशिश की और अंपायर ने अपनी उंगली उठा दी। अंपायर के फैसले से मुंबई के खिलाड़ी हैरान नजर आए, वहीं इशान ने भी डीआरएस लेने की कोशिश नहीं की, शायद उन्हें भी लगा कि वह आउट हैं।
इशान के पवेलियन लौटने के बाद अल्ट्राएज से पता चला कि उनका बल्ला गेंद से टकराया ही नहीं था और इशान भी डगआउट में लौट जाने के बाद काफी परेशान नजर आए।
इशान के इस तरह से आउट होने के बाद वीरेंद्र सहवाग और नवजोत सिंह सिद्धू ने इस पर अपनी राय दी।
सिद्धू ने मुंबई के खिलाड़ियों द्वारा अपील नहीं किए जाने के बावजूद अंपायर के आउट देने के फैसले के लिए अंपायर को दोषी ठहराया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, मुसीबत मोल लेना आसान है... क्या आपने कभी किसी अंपायर को बिना अपील के किसी को आउट करार देते देखा है?
सहवाग ने इशान की ईमानदारी पर सवाल उठाते हुए उन्हें याद दिलाया कि उन्हें अंपायर की भूमिका निभाने के लिए पैसे नहीं मिल रहे हैं। इसे दिमाग की कमी बताते हुए सहवाग ने कहा कि अगर इशान अंपायर के फैसले का इंतजार करते तो मुंबई रिव्यू का विकल्प चुनती जिससे साफ पता चलता कि वह आउट नहीं थे।
इशान ने मुंबई के खिलाफ 4 गेंदों पर एक रन बनाए थे। क्रिकबज पर सहवाग ने कहा, कई बार ऐसे समय पर दिमाग काम करना बंद कर देता है। यह दिमागी कमजोरी थी, रुक तो जा, अंपायर भी पैसे ले रहे हैं। उसे अपना काम करने दो। मैं इस ईमानदारी को समझ नहीं पाया। अगर यह एज होता तो यह समझ में आता क्योंकि यह खेल भावना के अनुरूप होता, लेकिन यह न तो आउट था, न ही अंपायर को यकीन था और आप अचानक से मैदान छोड़कर चले गए। तब अंपायर भी दुविधा में पड़ जाता है। रॉकी पोंटिंग कहते थे कि मेरा काम बल्लेबाजी करना है, अंपायर का काम आउट पर फैसला देना है।
Buying trouble is as easy as pie , but the carrying charges run pretty high … have you ever seen an umpire rule someone out without an appeal ? pic.twitter.com/xhpG8mdB9R
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 23, 2025
ड़र गया पाकिस्तान! भारतीय नौसेना ने दिखाई Destroyer की ताकत
पहलगाम हमले के बीच के के मेनन का डायलॉग वायरल: चलते-फिरते टाइम बॉम्ब हैं
पहलगाम हमले के बाद भारत ने अरब सागर से दागी मिसाइल, कराची तक गूंज; पाकिस्तान में हड़कंप
पहलगाम हमले के बाद आईपीएल छोड़कर पाकिस्तान पहुंचे ये दिग्गज, अब इस टीम के लिए मचाएंगे धमाल!
भारत के ताबड़तोड़ एक्शन से पाकिस्तान में खलबली, क्या बन रहा बर्बादी का प्लान ?
पहलगाम हमले पर विपक्ष एकजुट, सरकार को समर्थन, राहुल गांधी 25 को जाएंगे श्रीनगर
कुछ बड़ा होने वाला है! पहलगाम हमले पर एकजुट राष्ट्र, सर्वदलीय बैठक में शीर्ष नेता
हाफ़िज़ सईद की भारत को धमकी: पानी रोका तो खून बहेगा
पहलगाम हमले के बीच शाहरुख का पुराना इंटरव्यू वायरल: इस्लाम पर कही ऐसी बात, सुनकर रह जाएंगे दंग!
रमीज राजा की जुबान फिसली, PSL को कह डाला IPL!