पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के एक बयान ने पड़ोसी मुल्क में हलचल मचा दी है। आमिर ने कहा है कि अगर उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने का मौका मिलता है, तो वे इस लीग में जरूर हिस्सा लेंगे।
आमिर ने यह तक कह दिया कि अगर उन्हें पहले आईपीएल में चुना जाता है, तो वे पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को भी नजरअंदाज कर देंगे।
एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए आमिर ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो अगर मुझे खेलने का मौका मिलेगा, तो मैं आईपीएल में जरूर खेलूंगा। मैं यह बात खुलकर कह रहा हूं। अगर मुझे मौका नहीं मिलता है, तो मैं पीएसएल में ही खेलूंगा।
उन्होंने आगे कहा, अगर अगले साल तक मुझे आईपीएल में खेलने का चांस मिलता है, तो मैं क्यों नहीं खेलूंगा? मैं जरूर आईपीएल में हिस्सा लूंगा। मुझे नहीं लगता कि अगले साल आईपीएल और पीएसएल के शेड्यूल का टकराव होगा, क्योंकि इस साल यह चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से हुआ।
आमिर ने यह भी स्पष्ट किया कि वे दोनों लीग में खेलने के लिए बाध्य होंगे, जहां उन्हें पहले चुना जाएगा।
अगर मुझे पीएसएल में पहले चुना जाता है, तो फिर मैं उससे अपना नाम वापस नहीं ले सकता हूं, क्योंकि मैं फिर टूर्नामेंट में खेलने के लिए बाध्य हो जाऊंगा। अगर मुझे आईपीएल में पहले चुना जाता है, तो वह उस लीग से भी अपना नाम वापस नहीं लूंगा। अब यह इस बात पर निर्भर करता है कि किस लीग में मुझे पहले चुना जाता है। अगर आईपीएल का ऑक्शन पहले होता है और मुझे खरीदा जाता है, तो मैं पीएसएल में नहीं खेलूंगा। वही अगर पाकिस्तान सुपर लीग का ड्रॉफ्ट पहले होता है और मेरे को चुन लिया जाता है, तो मैं इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस नहीं ले पाऊंगा।
यह बयान निश्चित रूप से पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों को रास नहीं आएगा, क्योंकि आमिर पहले भी आईपीएल में खेलने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें वाकई में आईपीएल में खेलने का मौका मिलता है या नहीं।
🚨 MOHAMMAD AMIR IN IPL. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 8, 2025
- Amir confirms he ll be eligible to play in the IPL from 2026. pic.twitter.com/9B677YUvow
पानीपुरी वाले की गजब कमाई: GST विभाग का 40 लाख का नोटिस, अब छोड़ने का समय आ गया जॉब!
पहलगाम हमले के बाद भारत का कड़ा रुख: अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तानी नागरिकों की भारी भीड़
पहलगाम में मातम, दिल्ली में पाक उच्चायोग का जश्न!
पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार का सख्त रुख: पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी शुरू
चेज मास्टर रोहित: टारगेट सामने आते ही बदले तेवर, सूर्या का भी कमाल!
PSL में चोरी और सीनाजोरी! पाकिस्तानी खिलाड़ी पर बेईमानी का आरोप, मैदान में बवाल
पहलगाम हमले पर भारत के एक्शन से बौखलाए पाकिस्तानी रक्षामंत्री, दी सीधी धमकी
कलमा न पढ़ने पर गोली मारने की बात किसने बताई?: नेहा सिंह राठौर का विवादित बयान
ससुर से हलाला, फिर गर्भवती! 7 साल पुराना केस फिर चर्चा में
SRH vs MI: क्या सरेआम हुई मैच फिक्सिंग? ईशान किशन के विवादास्पद विकेट पर उठे सवाल!