पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में गुस्से का माहौल है. इस बीच, पाकिस्तान की ओर से उठाए जा रहे कदम न केवल बचकाने हैं, बल्कि खुद उसके लिए नुकसानदायक साबित होंगे.
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने एक महत्वपूर्ण सुरक्षा बैठक बुलाई. इस हाईलेवल मीटिंग में पाकिस्तान के तीनों सेनाध्यक्ष, महत्वपूर्ण मंत्री, शीर्ष सिविल और सैन्य अधिकारी शामिल हुए.
हमले के बाद भारत ने सख्त कदम उठाए – पाकिस्तान के हाई कमीशन स्टाफ को घटाया, अटारी-वाघा बॉर्डर सील कर दी और सिंधु जल संधि पर भी पुनर्विचार की बात छेड़ी. इससे बौखलाए पाकिस्तान ने ‘टिट फॉर टैट’ यानी आंख के बदले आंख की तर्ज पर ऐलान कर डाला कि वह भारत से सारा व्यापार बंद कर रहा है. एयरस्पेस से लेकर बॉर्डर तक सब बंद करने की धमकी दे दी.
पाकिस्तान ने कहा है कि अगर भारत सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान को मिलने वाले पानी को रोकने या उसका रुख मोड़ने की कोशिश करता है, तो उसे युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा. और पाकिस्तान इसका जवाब अपनी पूरी ताकत से देगा, चाहे वो सैन्य हो, कूटनीतिक हो या किसी भी स्तर पर.
पाकिस्तान की टॉप सिक्योरिटी कमेटी की बैठक के बाद लिए गए फैसले:
इससे भारत को ज़्यादा नुकसान नहीं होगा. उल्टा पाकिस्तान ही घाटे में जाएगा. भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है, विकल्प भरे पड़े हैं, लेकिन पाकिस्तान के पास क्या है? ना संसाधन, ना रणनीति, और अब व्यापार भी बंद!
पाकिस्तान ने भारतीय सैनिक कूटनीतिज्ञों को देश से निकाल दिया और भारतीय दूतावास के स्टाफ को घटाकर 30 कर दिया. लेकिन ये कदम एक तरह से पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय छवि को और नुकसान पहुंचाएगा. जब पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है और आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है, तब पाकिस्तान ऐसे फैसलों से खुद को अलग-थलग ही करेगा.
भारत ने सिर्फ कड़ी प्रतिक्रिया नहीं दी, बल्कि जमीन पर भी सख्ती दिखाई है. मुंबई में समुद्री निगरानी तेज की गई है, जम्मू-कश्मीर में पूंछ और ऊधमपुर में सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाए. 24 अप्रैल को एक सैनिक की शहादत ने फिर से यह साबित कर दिया कि आतंक के खिलाफ भारत हर मोर्चे पर तैयार है.
पाकिस्तान को ये समझना होगा कि अब भारत पहले जैसा नहीं रहा. अब हर गोली का जवाब गोली से मिलेगा, हर साजिश का जवाब रणनीति से मिलेगा. पाकिस्तान की ये चालें अब किसी को भ्रमित नहीं कर सकतीं. भारत न सिर्फ कूटनीति में आगे है, बल्कि सैन्य ताकत में भी कहीं ज्यादा मजबूत है. पाकिस्तान जितनी भी धमकियां दे, भारत पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. उल्टा, पाकिस्तान की ये हरकतें उसे खुद ही मुसीबत में डालेंगी – आर्थिक नुकसान, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी और अंदरूनी हालात की बदहाली.
*Pakistan Top Security committee meets. Announces Tit for Tat move against India. pic.twitter.com/xaWDmoApHi
— Sidhant Sibal (@sidhant) April 24, 2025
पहलगाम हमले के बाद वायरल वीडियो निकला फर्जी, कपल ने बताई सच्चाई: हम अभी भी जिंदा हैं
पहलगाम हमले पर गुलाम अहमद मीर का बड़ा बयान: आतंकवादियों के जाल में...
LIC का आतंकी हमले के पीड़ितों को सहारा: बीमा क्लेम में बड़ी रियायत
भज्जी, रैना, सहवाग और दिग्गजों ने सचिन तेंदुलकर को दी जन्मदिन की खास बधाई!
लाल फाइल से पाकिस्तान में हड़कंप! राष्ट्रपति से मिले शाह-जयशंकर, राजनयिकों संग आपात बैठक
पापा को खोया, अब डर नहीं... - शहीद के बेटे का दर्दनाक बयान
दादाजी ने सात समुंदर पार गाने पर मचाया धमाल, डांस वीडियो हुआ वायरल
पहलगाम हमले के बाद वायरल हुआ 17 साल पुराना फिल्म सीन, केके मेनन ने बताई आतंकवादी की पहचान
हेटमायर से मस्ती: कैच छूटा तो कोच ने मैदान पर घसीटा!
पहलगाम में आतंक का नंगा नाच: दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने