उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के बढ़ापुर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। वह अपने तीन बच्चों को भी छोड़ गई है।
उसने सोशल मीडिया पर तीन वीडियो जारी कर अपने पति को चेतावनी दी और अपने फैसले को अपनी मजबूरी बताया। महिला का कहना है कि उसने अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है और अब वह अपनी नई जिंदगी में खुश है।
महिला के पति ने आरोप लगाया है कि वह तीन लाख रुपये नगद और छह तोला सोना लेकर भागी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
महिला ने अपने वीडियो में साफ कहा कि उसका पीछा करना बेकार है। उसने अपने पति को सीधे शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा, तुम अपना पैसा और टाइम बर्बाद करोगे। इससे अच्छा है कि अपनी जिंदगी सुकून से जियो और मुझे भी जीने दो। अगर ज्यादा परेशान करोगे तो बिना पैसे लगाए भी तुम्हारे खिलाफ केस ठोक दूंगी। अब मोदी सरकार चल रही है, मैं छोटी नहीं हूं, मैंने सोच-समझकर फैसला किया है।
महिला ने अपने पति पर प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए कहा, जो साथ निभाने का वादा किया था, वही कहता था कि कपड़े उतारकर मारूंगा, थूक चटवाऊंगा। ऐसी बातें मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती थी, इसलिए अपने प्रेमी के साथ चली गई। अब तुम मेरा पीछा मत करो, वरना तुम्हें भारी पड़ेगा। यह मेरी मर्जी और मेरी जिंदगी है।
महिला ने यह भी कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ बेहद खुश है और अब उसे सम्मान की जिंदगी मिल रही है। उसने कहा कि जब भी वह अपने ससुराल या मायके जाती थी, उसे ताने सुनने पड़ते थे।
अपने तीसरे वीडियो में महिला ने अपने मायके वालों से अपील की, मेरे प्रेमी के घरवालों को परेशान मत करो, मैं अपनी मर्जी से आई हूं। जब मेरा पति मुझे मारता था, गाली देता था, तब आप सब कहां थे? अब वह झूठ बोल रहा है कि मैं 20 लाख रुपये लेकर भागी हूं, जबकि मैं सिर्फ 10,000 रुपये लेकर आई हूं। अगर उसके पास 20 लाख होते तो वह सऊदी में क्यों रहता?
बढ़ापुर थाना पुलिस के मुताबिक, 18 फरवरी को महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अब जब सोशल मीडिया पर महिला के वीडियो सामने आए हैं, तो पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस घटना ने समाज में रिश्तों की जटिलता और पारिवारिक विवादों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।
*UP के बिजनौर में बढ़ापुर में 3 बच्चो की माँ ने कुंवारे बॉयफ्रेंड के लिए शौहर का घर छोड़ दिया। उसने एक वीडियो भी जारी किया जिसमे वह अपने ससुराल वालो को हिदायत दें रही हैं की उसका पीछा छोड़ दें.. वह अरमान के साथ खुश हैं। 10 दिन ज्यादा समय से वह लापता थी, ससुर ने गुमशुदा की रिपोर्ट… pic.twitter.com/OmMKtlt3CU
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) March 2, 2025
तेजस्वी यादव की खटिया खड़ी करने बिहार पहुंचे राहुल गांधी?
किसी के बाप की जागीर नहीं : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर नाजिया इलाही खान का तीखा हमला
रामनवमी पर मजार पर भगवा: हिंदुओं के हत्यारे की दरगाह ध्वस्त करो
फ़र्ज़ी डॉक्टर ने की हार्ट सर्जरी, सात मरीजों की मौत, ऐसे खुला राज
यूसीसी लागू होने पर मामू-फूफी की बेटी से कैसे करूंगा निकाह? मौलानाओं का रोना शुरू, मोदी पर भड़के!
चंद्रिका देवी मंदिर में प्रसाद न लेने पर श्रद्धालुओं पर हमला, महिलाओं को भी पीटा!
बिलासपुर एक्सप्रेस में धमाकों के साथ आग, यात्रियों में दहशत
ट्रंप की टैरिफ नीति के खिलाफ अमेरिका में आक्रोश, लगे ट्रंप-मस्क गो बैक के नारे
क्या यही है वो अनुशासन जिसकी बात कर रहे थे मुख्यमंत्री?: इमरान प्रतापगढ़ी का सवाल
बबुआ का बुआ को ज़ोरदार सियासी झटका: बसपा के दो बड़े नेता समाजवादी पार्टी में शामिल