प्रयागराज: रामनवमी के दिन, 6 अप्रैल, 2025 को प्रयागराज में महाराजा सुहेलदेव से जुड़े संगठन ने गाजी सालार मसूद की मजार पर भगवा ध्वज लहराया।
तीन युवकों ने दीवार के सहारे मजार की छत पर चढ़कर भगवा झंडे लहराए, जिन पर ॐ लिखा था। नीचे खड़े अन्य हिंदू कार्यकर्ताओं ने भी भगवा ध्वज लहराए।
मनेंद्र प्रताप सिंह, जो खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताते हैं, इन युवकों का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने गाजी सालार मसूद को आक्रांता करार देते हुए कहा कि प्रयागराज में किसी आक्रांता की कब्र नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने दरगाह को तुरंत ध्वस्त कर उस जगह को हिंदुओं को पूजा-पाठ के लिए सौंपने की मांग की।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवक जा चुके थे। सुहेलदेव सम्मान सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने डीएम और एसपी को ज्ञापन भी दिया है।
DCP कुलदीप गुणावत ने कहा कि वीडियो की जांच कराई जा रही है और युवकों की तलाश जारी है। युवकों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए और शाम 4 बजे भगवा ध्वज के साथ रैली निकाली।
संगठन ने प्रशासन को सौंपे पत्र में कहा कि बहरिया के सिकंदरा में गाजी सालार मसूद की दरगाह अवैध है, क्योंकि वह कभी सिकंदरा आया ही नहीं था।
उन्होंने दावा किया कि वहां पहले शिवकंद्रा वाले महादेव, सती बड़े पुरुख का मंदिर था और मांग की कि वहां शिव-सती का मंदिर और महाराज सुहेलदेव का पार्क बनाया जाए।
मई में लगने वाले वार्षिक नेजा मेले पर रोक लगने के बाद पुलिस ने दरगाह पर ताला लगा दिया था।
अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर भाजपा पर सांप्रदायिक सियासत करने का आरोप लगाया, जबकि कांग्रेस प्रवक्ता हसीब अहमद ने इसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करार दिया।
गाजी सालार मसूद एक क्रूर आक्रांता था, जिसने बड़े पैमाने पर हिंदुओं का नरसंहार किया और मंदिरों को ध्वस्त किया था।
उसका मुकाबला महाराजा सुहेलदेव से हुआ, जिन्होंने 21 अन्य राजाओं के साथ मिलकर उसे मार गिराया।
ALTNews के संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर ने मजार पर भगवा ध्वज लहराए जाने को दरगाह का अपमान बताया, वहीं लोगों ने कहा कि यह एक आक्रांता की याद में बनाया गया ढांचा है, मस्जिद नहीं।
योगी सरकार ने संभल में गाजी सालार मसूद के नेजा मेले पर रोक लगा दी थी, क्योंकि ऐतिहासिक तथ्य उसकी क्रूरता साबित करते हैं।
#प्रयागराज में #रामनवमी के मौके पर महाराजा सुहेलदेव सम्मान सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने सालार मसूद गाजी की दरगाह पर भगवा झंडे फहराए और नारेबाज़ी की।
— ANUPAM MISHRA (@scribe9104) April 6, 2025
हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हंगामा करने वाले युवक फरार हो चुके थे। ये दरगाह गंगापार इलाके में प्रयागराज शहर… pic.twitter.com/yjzkitPHWy
भीड़ ने श्रीलीला को खींचा, सदमे में एक्ट्रेस, अनजान रहे कार्तिक आर्यन!
फ़र्ज़ी डॉक्टर ने की हार्ट सर्जरी, सात मरीजों की मौत, ऐसे खुला राज
दिल्ली कैपिटल्स को बीच मझधार में छोड़ केविन पीटरसन मालदीव रवाना, लिखा - डू नॉट डिस्टर्ब !
हैदराबाद के शेर बने भीगी बिल्ली, क्या 300 का सपना, RCB का रिकॉर्ड भी खतरे में?
IPL 2025: राठी का नोटबुक सेलिब्रेशन क्यों बना BCCI के लिए सजा का कारण?
सुपरस्टार अजित कुमार का 250 फीट ऊंचा कटआउट गिरा, मची भगदड़
कोहली-सॉल्ट क्रीज पर, बुमराह की वापसी से मुंबई उत्साहित, बेंगलुरु की पारी शुरू!
नीट परीक्षा की तारीख बदली? सरकार ने छात्रों को दी सही जानकारी
राहुल गांधी के कार्यक्रम में झूठ बोलकर जुटाई गई भीड़, नमक सत्याग्रह के नाम पर धोखा!
क्या माही भाई से भी तेज है यह विकेटकीपर? बल्लेबाज को पकड़कर कर दी स्टंपिंग!