प्रयागराज में रामनवमी के अवसर पर महाराजा सुहेलदेव संगठन के कार्यकर्ताओं ने सालार मसूद गाजी की दरगाह पर भगवा झंडे फहराए।
तीन युवक दीवार के सहारे दरगाह की छत पर चढ़ गए और ॐ लिखे भगवा झंडे लहराते हुए नारेबाजी की।
कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने इस घटना का वीडियो साझा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल किया। उन्होंने पूछा, अभी चार दिन पहले ही मुख्यमंत्री जी एक इंटरव्यू में कह रहे थे कि मुस्लिम समाज धार्मिक हिंदुओं से अनुशासन सीखे। क्या यही वो अनुशासन है जिसकी बात मुख्यमंत्री जी कर रहे थे?
इमरान प्रतापगढ़ी ने यह भी सवाल किया कि क्या उत्तर प्रदेश पुलिस इस तरह की अराजकता पर कोई उदाहरण प्रस्तुत करने वाली कार्यवाही करेगी?
युवकों का नेतृत्व कर रहे मनेंद्र प्रताप सिंह ने खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताया। उन्होंने कहा कि सालार मसूद गाजी एक आक्रांता था और तीर्थराज प्रयाग में उसकी कोई दरगाह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने दरगाह को तुरंत ध्वस्त करने और उस जगह को हिंदुओं को पूजा-पाठ के लिए सौंपने की मांग की।
पुलिस के पहुंचने से पहले हंगामा करने वाले युवक भाग गए। हंगामा करने से पहले महाराजा सुहेलदेव सम्मान सुरक्षा मंच के पदाधिकारियों ने डीएम और पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन भी दिया था।
यह दरगाह गंगापार इलाके में प्रयागराज शहर से 40 किमी दूर स्थित है।
डीसीपी कुलदीप गुनावत ने बताया कि वीडियो की जांच कराई जा रही है और उसमें दिखाई पड़ने वाले लोगों की तलाश की जा रही है।
*अभी चार दिन पहले ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी एक इंटरव्यू में कह रहे थे कि मुस्लिम समाज धार्मिक हिंदुओं से अनुशासन सीखे।
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) April 6, 2025
क्या यही वो अनुशासन है जिसकी बात मुख्यमंत्री जी कर रहे थे ??
क्या भारत के सबसे बड़े राज्य में इस तरह की अराजकता पर @Uppolice कोई उदाहरण प्रस्तुत करने वाली… pic.twitter.com/WHvHUeJbxd
भीड़ ने श्रीलीला को खींचा, सदमे में एक्ट्रेस, अनजान रहे कार्तिक आर्यन!
शेयर बाजार में हाहाकार: मंदी की भविष्यवाणी, नौकरियां खतरे में!
वक्फ कानून पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में महाभारत: विधायकों ने फाड़ीं कॉपियां, मचा बवाल
बेंगलुरु: सड़क पर दरिंदगी, लड़की चीखती रही, हैवान नोचता रहा, CCTV में कैद!
रामनवमी पर मुस्लिम महिलाओं ने उर्दू में लिखा राम , आरती कर योगी भी हुए मुरीद
बेगूसराय: 24 मिनट में राहुल गांधी की पदयात्रा समाप्त, सभा रद्द, पटना रवाना
ध्यान रखना, पीछे नीला ड्रम है! खटिया पर स्टंट, नज़र ड्रम पर
प्यासे चीतों को पानी पिलाना पड़ा महंगा, ड्राइवर हुआ निलंबित!
सिकंदर ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, आठवें दिन 100 करोड़ पार!
सुपरस्टार अजित कुमार का 250 फीट ऊंचा कटआउट गिरा, मची भगदड़