मैच के बीच सो रहे थे जोफ्रा आर्चर, नींद से उठकर पहली बॉल पर उड़ाए स्टंप्स!
News Image

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अपनी तूफानी गेंदबाजी के साथ अपने मजेदार अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। आईपीएल 2025 में भी उनका यह अंदाज देखने को मिला।

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे जोफ्रा आर्चर की शुरुआत इस सीजन में अच्छी नहीं रही थी, लेकिन अब वो लय में लौटते हुए दिख रहे हैं। अब तो आर्चर नींद से उठते ही सीधे विकेट झटक रहे हैं।

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान आराम से सो रहे आर्चर ने गेंदबाजी के लिए उतरते ही स्टंप्स उड़ा दिए, वो भी पहली ही गेंद पर।

मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी की और टीम ने 20 ओवर में 205 रन का दमदार स्कोर खड़ा किया।

एक तरफ राजस्थान के बल्लेबाज बड़े-बड़े शॉट्स लगाकर टीम को 200 रन के पार पहुंचाने में लगे हुए थे, वहीं उस दौरान जोफ्रा आर्चर बेफिक्र होकर ड्रेसिंग रूम में नींद का मजा ले रहे थे। आर्चर का इस तरह मैच के दौरान सोना कैमरे में आ गया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मगर अपने बेफिक्र अंदाज से वायरल होने के अलावा भी आर्चर इस मैच में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार थे और ये उन्होंने तुरंत करके भी दिखाया। आर्चर को बैटिंग का मौका तो नहीं मिला, लेकिन गेंदबाजी के लिए आते ही उन्होंने पहली ही गेंद पर कहर बरपा दिया।

पंजाब की पारी में पहला ओवर डालने आए इस सुपरफास्ट इंग्लिश पेसर ने पहली ही गेंद पर ओपनर प्रियांश आर्या के स्टंप्स उड़ा दिए। उनकी ये तेज गेंद पिच पर पड़ने के बाद सीम होते हुए बाहर की ओर निकली और आर्या इसे डिफेंड करने की कोशिश में चूक गए।

जोफ्रा यहीं नहीं रुके और इसके बाद आए पंजाब के कप्तान को भी इसी ओवर में अपना शिकार बनाया। श्रेयस ने क्रीज पर आते ही पहली गेंद पर आक्रामक लेकिन खूबसूरत चौका जमा दिया। अय्यर ने इसके बाद एक और चौका लगाया, लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर आर्चर ने फिर अपना कमाल दिखाया और अय्यर को भी बोल्ड कर पंजाब को पहले ओवर में ही 2 बड़े झटके दे दिए। आर्चर के इस कमाल ने पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया।

वैसे आर्चर मैच के दौरान सोने वाले पहले खिलाड़ी नहीं थे। पंजाब-राजस्थान के इस मुकाबले से ठीक पहले शनिवार को ही चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की भी टक्कर हुई थी। इस मैच में चेन्नई की बल्लेबाजी के दौरान टीम के युवा खिलाड़ी वंश बेदी डगआउट में सोते हुए देखे गए, जबकि उनके बगल में रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ी भी मौजूद था। हालांकि, वंश इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन फिर भी उनकी ये फोटो काफी वायरल हो गई।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

IPL 2025: हैदराबाद के लिए करो या मरो का मुकाबला, गुजरात से भिड़ंत, ये खिलाड़ी बदल सकते हैं खेल!

Story 1

ट्रंप पर भड़की जनता, सड़कों पर उतरे अमेरिकी! क्यों सबसे ताकतवर शख्स के खिलाफ खोला मोर्चा?

Story 1

ट्रम्प और मस्क के खिलाफ सड़कों पर उतरे अमेरिकी, हैंड्स ऑफ! आंदोलन ने पकड़ा जोर

Story 1

यह हार हमारे लिए फायदेमंद : श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स की हार पर क्यों कहा ऐसा?

Story 1

वक्फ कानून पर विवाद गहराया: जमीयत उलमा-ए-हिंद ने भी खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

Story 1

झारखंड में नक्सलियों की बड़ी साजिश विफल, IED निष्क्रिय, 16 बंकर तबाह

Story 1

RCB मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस को राहत: बुमराह हुए फिट, मिली हरी झंडी!

Story 1

समुराई संजू! विकेट गिरा तो उबल पड़े, हवा में उछाला बल्ला, मारते रहे गुलाटियां

Story 1

धाराशिव कॉलेज में भाषण देते छात्रा की मौत, ख़ुशी का माहौल मातम में बदला

Story 1

क्या उत्तर प्रदेश बन रहा है बंगाल? रामनवमी पर पुलिस की कार्रवाई से भड़के लोग, लगे पाकिस्तान जैसे नारे