लगातार जीत की राह पर चल रही पंजाब किंग्स को अपने घर में इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 18वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 50 रनों से हार मिली.
यशस्वी जायसवाल की तूफानी अर्धशतकीय पारी और जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा और महीश तीक्ष्णा की शानदार गेंदबाजी ने राजस्थान को जिताने में अहम भूमिका निभाई.
घरेलू मैदान पर मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद बातचीत में उन कारणों पर बात की, जिनकी वजह से टीम को 50 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी.
अय्यर ने कहा, मुझे लगा कि हमें थोड़ा धीमे खेलने और साझेदारियां बनाने की कोशिश करनी चाहिए थी, लेकिन इस मैच से काफी कुछ सीखने को मिलेगा. आज मैदान पर ओस नहीं थी, जैसा हमने सोचा था. हमें अब दोबारा रणनीति पर काम करने की जरूरत है और यह देखना होगा कि कहां हम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में योजनाओं को लागू नहीं कर पाए.
अय्यर ने माना कि टीम ने लगातार विकेट गंवाए, जो आदर्श स्थिति नहीं थी. उन्होंने कहा कि नए बल्लेबाजों के लिए ऐसी परिस्थिति में रन बनाना आसान नहीं होता. नेहाल वढेरा ने दबाव में शानदार खेल दिखाया. उसने समय लिया और फिर गेंदबाजों पर आक्रमण कर स्थिति का अच्छा उपयोग किया.
कभी-कभी टूर्नामेंट की शुरुआत में एक झटका जरूरी होता है और मुझे लगता है कि यह हार हमारे लिए फायदेमंद हो सकती है. हमें फिर से बुनियादी चीजों पर लौटना होगा, अय्यर ने कहा.
अय्यर ने कहा कि राजस्थान ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन मध्य के ओवर में बैटिंग थोड़ी धीमी हो गई. अंत में हेटमायर और रियान पराग ने तेज बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया.
उन्होंने कहा, सच कहूं तो मुझे लगा था कि 180-185 रनों का स्कोर यहां अच्छा रहेगा, लेकिन हम अपनी योजनाओं को सही से लागू नहीं कर सके. मैं खुश हूं कि यह खराब प्रदर्शन टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में हुआ. पिच ठीक-ठाक थी, गेंद थोड़ा रुककर आ रही थी और हम उन्हें ज्यादा गति नहीं दे रहे थे.
उन्होंने आगे कहा, हम अपनी योजनाओं के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए. यह हार सत्र की शुरूआत में मिली है. हम अच्छी साझेदारियां बना सकते थे लेकिन हम ज्यादा आक्रामक होकर खेलने लगे. इस मैच से बहुत कुछ सीखेंगे.
मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यशस्वी जायसवाल ने 45 गेंदों में 67 रन बनाए और संजू सैमसन ने 26 गेंदों में 38 रन बनाए. रियान पराग ने 25 गेंदों में नाबाद 43 रन और शिमरोन हेटमायर ने 12 गेंदों में 20 रन बनाए, जिससे राजस्थान ने 20 ओवर में 205/4 का स्कोर खड़ा किया.
पंजाब के लिए लॉकी फर्ग्युसन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 2 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह और मार्को यानसेन को एक-एक विकेट मिला.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही. जोफ्रा आर्चर ने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया. नेहाल वढेरा ने 41 गेंदों में 62 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 21 गेंदों में 30 रन बनाए, लेकिन इनके आउट होते ही पंजाब की पारी फिर बिखर गई और टीम 20 ओवर में 155/9 रन ही बना सकी.
राजस्थान की जीत में संदीप शर्मा और महीश तीक्ष्णा ने भी शानदार गेंदबाजी की. जोफ्रा आर्चर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
इस हार के साथ ही पंजाब को आईपीएल 2025 में पहली हार का सामना करना पड़ा है. फिलहाल टीम दो जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है, जबकि राजस्थान रॉयल्स दो मैचों में दो जीत के साथ सातवें स्थान पर है.
JOFRA ARCHER CLEANED UP ARYA AND SHREYAS IYER. 🥶pic.twitter.com/p5vBy2O9Mr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 5, 2025
श्रीलंकाई क्रिकेट दिग्गजों से मिले PM मोदी, जाफना में देंगे क्रिकेट स्टेडियम का तोहफा!
20 से कम उम्र के युवा भी हो रहे हैं हार्ट अटैक का शिकार, जानिए कारण
क्या पाकिस्तानी सेना को अब कोई बचाएगा? TTP के हाथ लगी अमेरिकी जेवलिन मिसाइल!
बाप रे! तलवारें लहराती युवतियां, शोभायात्रा में जूता-चप्पलें, संभल में रामनवमी पर बवाल
कप्तान गिल का धमाका, गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से रौंदा!
नागपुर में राम नवमी: मुस्लिम समुदाय ने शोभा यात्रा पर बरसाए फूल, भाईचारे का अद्भुत नज़ारा
क्या माही भाई से भी तेज है यह विकेटकीपर? बल्लेबाज को पकड़कर कर दी स्टंपिंग!
SRH की ताकत बनी कमजोरी, क्या टूट रहा काव्या मारन का भरोसा?
भारी बारिश की चेतावनी: 7 से 11 अप्रैल तक आंधी-तूफान का खतरा, 21 शहर डेंजर जोन में!
CPI (M) के नए महासचिव बने एम.ए. बेबी, पोलित ब्यूरो में बड़ा फेरबदल