कानपुर में रामनवमी के अवसर पर पुलिस की कार्रवाई से बवाल मच गया। आरोप है कि पुलिस ने लाउडस्पीकर जब्त किए और टेंट उखाड़ने का आदेश दिया, जिसके बाद हिंदू संगठन सड़क पर उतर आए और जमकर नारेबाजी की।
यह घटना रावतपुर में हुई, जहां रामनवमी के जुलूस से एक दिन पहले पुलिस ने लाउडस्पीकर जब्त किए। इससे नाराज हिंदू संगठनों ने रामलला मंदिर रोड को जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। स्थिति को संभालने के लिए डीसीपी पश्चिम मौके पर पहुंचीं, लेकिन पुलिस और लोगों के बीच विवाद और बढ़ गया।
शनिवार शाम करीब सात बजे शुरू हुआ हंगामा देर रात एक बजे तक चलता रहा। रावतपुर गांव के अलावा गणेशनगर और मसवानपुर में भी रामनवमी को लेकर टेंट लगाए गए थे और लाउडस्पीकर लगाए गए थे। आरोप है कि डीसीपी पश्चिम आरती सिंह ने डीजे बंद करवाया और लगभग 10 साउंड जब्त कर लिए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि डीसीपी आरती सिंह ने साउंड वापस करने के बजाय टेंट भी उखाड़ने का आदेश दे दिया। इससे पहले भी डीसीपी शारदानगर से आठ और रोशननगर से छह साउंड जब्त करवा चुकी थीं।
पुलिस कार्रवाई की खबर व्हाट्सएप ग्रुपों में फैलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग रावतपुर गांव पहुंचे और पुलिस के खिलाफ हंगामा करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते प्रदर्शनकारियों की संख्या हजारों में पहुंच गई और चौराहे पर जमकर नारेबाजी होने लगी।
स्थानीय विधायक के अनुसार, पुलिस ने रामनवमी कमेटी की बैठक जनप्रतिनिधियों की जानकारी के बिना ही कर ली थी। इसमें एक जुलूस में सिर्फ दो साउंड लगाने का नियम तय किया गया था, जिसकी सूचना स्थानीय कमेटियों को नहीं मिल पाई। विधायक ने कहा कि अगर सभी कमेटियों को इसकी जानकारी होती तो ऐसी स्थिति नहीं बनती।
वहीं एसीपी का कहना है कि रामनवमी के आयोजकों के साथ पिछले कई दिनों से बैठकें की जा रही थीं। इसमें साउंड को लेकर हाईकोर्ट की ओर से जारी दिशानिर्देशों की जानकारी दी गई थी। यह भी बताया गया था कि एक जुलूस में दो साउंड से ज्यादा के इस्तेमाल को कोर्ट की अवहेलना माना जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।
लोगों का गुस्सा इस कदर था कि उन्होंने सवाल उठाना शुरू कर दिया कि ये पाकिस्तान है या हिंदुस्तान है, समझ नहीं आ रहा है।
*यूपी : कानपुर में रामनवमी जुलूस में पुलिस द्वारा DJ बंद कराने, कुछ साउंड सिस्टमों को जब्त करने पर हिन्दू संगठनों का हंगामा।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 6, 2025
DCP आरती सिंह ने कहा– 2 साउंड सिस्टम की परमिशन थी, लेकिन इससे ज्यादा बजाए जा रहे थे।
लोग बोले– ये पाकिस्तान है या हिन्दुस्तान है, समझ नहीं आ रहा है pic.twitter.com/nYIaP4VWgD
IPL 2025: पहली बार कप्तानी करने वालों का जलवा, दिग्गज टीमें पस्त, पॉइंट्स टेबल में रोमांच!
मुंबई में 72 मस्जिदों पर कार्रवाई की तलवार: अवैध लाउडस्पीकर लगाने की शिकायत दर्ज, मचा हड़कंप!
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में राहुल गांधी की यात्रा, कन्हैया के साथ पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा
रामनवमी शोभायात्रा पर अंडा फेंकने से पालघर में উত্তেজনা, पुलिस जांच में जुटी
भारी बारिश की चेतावनी: 7 से 11 अप्रैल तक आंधी-तूफान का खतरा, 21 शहर डेंजर जोन में!
ट्रम्प का टैरिफ प्लान: खूबसूरत दवा , कड़वे घूंट पीने को रहें तैयार
हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों से दहशत, जानिए कैसे बचाएं किसी की जान!
हंसते-हंसते मौत: फेयरवेल स्पीच दे रही छात्रा स्टेज पर गिरी और चल बसी!
बंगाल: रामनवमी जुलूस पर पथराव, मंत्री का दावा - अगले साल पुलिस बरसाएगी फूल
IPL 2025: राठी का नोटबुक सेलिब्रेशन क्यों बना BCCI के लिए सजा का कारण?