संसद में आज केंद्र सरकार वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने वाली है, जिसका विपक्षी दल पुरजोर विरोध कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस विधेयक को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी केवल वोट बटोरने में लगी है। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि यह वो दल है जिसे बस जमीन दिखाई देती है। उन्हें तो जमीन से बहुत प्यार है।
रेलवे-डिफेंस को बेचा है, जमीनें बेच दीं। प्रधानमंत्री की शुरू की गई योजनाएं तो आज तक पूरी नहीं हो पाईं, अखिलेश ने कहा। उन्होंने आगे कहा, हमारे मुख्यमंत्री तो कहते हैं कि राजनीति उनका पार्ट टाइम जॉब है तो दिल्ली वाले ऐसे पार्ट टाइम नौकरी वाले लोगों को हटाते क्यों नहीं हैं?
अखिलेश यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनकी पार्टी वक्फ बिल का विरोध करेगी। उन्होंने सवाल उठाया कि जिन लोगों के लिए यह बिल लाया जा रहा है, उनकी ही बातों को अहमियत न देना, इससे बड़ी नाइंसाफी क्या होगी? समाजवादी पार्टी ने इस बिल को लेकर अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी किया है, जिसके अनुसार सभी सांसदों को आज अनिवार्य रूप से संसद में उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है।
अखिलेश यादव ने एक दिन पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर दिया था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी का इतिहास जिस तरह के फैसलों से भरा है, उससे जो परिणाम बीजेपी चाहती थी, वह नहीं आए। बीजेपी का हर फैसला वोट के लिए होता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि समाजवादी पार्टी वक्फ बिल के खिलाफ है और आगे भी रहेगी, क्योंकि बीजेपी इस पर पूरा नियंत्रण अपने पास रखना चाहती है।
सूत्रों के अनुसार, वक्फ संशोधन बिल में पुरानी संपत्तियों से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। राज्य सरकार की भूमिका बनी रहेगी। बोर्ड में 2 गैर-मुस्लिम सदस्य होंगे और वक्फ ट्रिब्यूनल में तीन सदस्य होंगे। कलेक्टर की जगह जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारी नियुक्त होगा। साथ ही, केवल वही लोग संपत्ति वक्फ कर सकेंगे जो 5 साल से इस्लाम को मानते हैं। 2025 से पहले तक जो संपत्ति वक्फ की है, वह उसी की रहेगी, और जो ट्रस्ट धर्मार्थ कार्यों में हैं, उन पर यह कानून लागू नहीं होगा।
#WATCH | Delhi: On the introduction of the Waqf Amendment Bill in Lok Sabha today, Samajwadi Party MP Akhilesh Yadav says, Our party will oppose it... What could be a bigger injustice than not giving importance to the words of the people for whom this bill is being brought?... … pic.twitter.com/xUqJ1NTYTL
— ANI (@ANI) April 2, 2025
भूकंप से ढही इमारतों वाले थाईलैंड पहुंचे पीएम मोदी, जानिए क्या है वजह
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास, विपक्ष का भारी हंगामा
वक्फ बिल विरोध में सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज? जानिए वायरल वीडियो का सच!
RCB के खिलाफ गेंदबाजी करते वक्त भावुक हुए मोहम्मद सिराज, बताई वजह
भारत पर अमेरिका का 26% जैसे को तैसा टैरिफ, 9 अप्रैल से लागू
लालू यादव की तबीयत क्यों बिगड़ी? एम्स में भर्ती, जानिए कारण, लक्षण और बचाव
धोनी को आदर्श मानने वाले 34 वर्षीय खिलाड़ी ने IPL में छोड़ा बच्चों वाला कैच!
आधी रात को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित, पक्ष में 288, विपक्ष में 232 वोट
भारत पर ट्रंप का 26% टैरिफ: पीएम मोदी अच्छे दोस्त, पर भारत कर रहा बुरा सलूक
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन: संसद में अमित शाह ने पेश किया अनुमोदन प्रस्ताव