अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर 26% रेसिप्रोकल (जैसे को तैसा) टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह नियम 9 अप्रैल से लागू होगा। ट्रम्प ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री उनके अच्छे दोस्त हैं, लेकिन भारत अमेरिका के साथ सही व्यवहार नहीं कर रहा है।
ट्रम्प ने भारत, चीन और जापान सहित लगभग 60 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की है। चीन के उत्पादों पर 34%, यूरोपीय संघ पर 20%, दक्षिण कोरिया पर 25%, वियतनाम पर 46%, जापान पर 24% और ताइवान पर 32% टैरिफ लगाए जाएंगे।
ट्रम्प ने कहा कि अमेरिकी उत्पादों पर भारत 52% तक टैरिफ वसूलता है, इसलिए उन्होंने भारत पर 26% टैरिफ लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य देशों से भी वे उतना ही टैरिफ वसूल रहे हैं जितना वे अमेरिका से वसूलते हैं, या उससे कम।
ट्रम्प ने बताया कि अमेरिका अन्य देशों से मोटरसाइकिलों पर केवल 2.4% टैरिफ वसूलता है, जबकि भारत 70% और वियतनाम 75% टैरिफ वसूलते हैं। उन्होंने इसके लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों और नेताओं को दोषी ठहराया जिन्होंने अपना काम सही से नहीं किया। अब सभी विदेशी निर्मित ऑटोमोबाइल पर 25% टैरिफ लगेगा।
टैरिफ एक तरह का आयात शुल्क है जो एक देश से दूसरे देश में इम्पोर्ट होने वाले सामान पर वसूला जाता है। रेसिप्रोकल टैरिफ तब होता है जब दो देश एक दूसरे पर बराबर आयात शुल्क वसूलते हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने बताया कि अन्य देशों से अमेरिका आने वाले सभी सामान पर 10% बेसलाइन (न्यूनतम) टैरिफ लगेगा। रेसिप्रोकल टैरिफ 9 अप्रैल से और बेसलाइन टैरिफ 5 अप्रैल से लागू हो जाएंगे।
अमेरिका द्वारा लगाए गए 26% रेसिप्रोकल टैरिफ से भारत में ऑटो, फार्मा और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर पर बुरा असर पड़ सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि परिधान (Apparel Sector) और Jewellery Sector भी प्रभावित होंगे। अमेरिका ने विदेशी वाहनों पर 25% टैरिफ वसूलने का ऐलान किया है, जिससे भारत से इम्पोर्ट होने वाली कारों पर भी असर पड़ेगा।
#WATCH वाशिंगटन | मेक अमेरिका वेल्थी अगेन इवेंट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, भारत बहुत, बहुत सख्त है। भारत के प्रधानमंत्री अभी-अभी अमेरिका का दौरा करके गए हैं और मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन आप हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं। वे हमसे 52 प्रतिशत शुल्क… pic.twitter.com/Dxf8ARxHJG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
विराट कोहली की उंगली दबाई, फिर मांगी घड़ियां: 20 साल के खिलाड़ी की अनोखी हरकत
क्या वक्फ संशोधन बिल पर राहुल गांधी की गैर-मौजूदगी से मुस्लिम समुदाय नाराज़ है?
सरपंच का दूसरा वीडियो वायरल, बोलीं- उनका तलाक हो चुका, मेरा नहीं
सबसे खूबसूरत लड़की मेरी गर्लफ्रेंड है... शिखर धवन का चौंकाने वाला खुलासा
वक्फ बिल पर जेडीयू में फूट: कासिम अंसारी का इस्तीफा, नीतीश पर सवाल!
वक्फ बिल पर लालू का यू-टर्न: कभी खिलाफत, अब बचाव!
वक्फ बिल विरोध में सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज? जानिए वायरल वीडियो का सच!
इमोशनल हुए सिराज, कोहली ने चौके से किया अभिवादन
क्या सानिया मिर्जा को फिर सताई शोएब मलिक की याद? दर्द बयां कर हुईं भावुक
वक्फ बिल: गौरव गोगोई के सवाल पर, नागपुर से की गूंज!