सरपंच का दूसरा वीडियो वायरल, बोलीं- उनका तलाक हो चुका, मेरा नहीं
News Image

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को क्रश बताने वाली हरियाणा की सरपंच नैना झोरड़ का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो अपने बयान पर सफाई देती और पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री देखने की इच्छा जताती दिख रही हैं।

नैना झोरड़ हरियाणा के सिरसा जिले की बणी ग्राम पंचायत की सरपंच हैं। पिछले दिनों एक इंटरव्यू में उन्होंने सचिन पायलट को अपना क्रश बताया था और उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि वो बचपन से, 14 साल की उम्र से सचिन पायलट को पसंद करती हैं।

अब आजतक से बातचीत में नैना झोरड़ ने अपने क्रश वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि सबका कोई न कोई क्रश होता है। उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट क्रश थे, हैं और रहेंगे। वो उन्हें खूबसूरत, सहज और सौम्य मानते हैं, और उनकी पर्सनैलिटी अच्छी लगती है। वो उनसे मिलना और उनके साथ कॉफी पीना चाहती हैं, लेकिन राजनीति पर कोई बात नहीं करना चाहतीं।

इंटरव्यू में, नैना झोरड़ ने कहा कि सचिन पायलट को क्रश बताने वाला वीडियो वायरल होने पर उनके पति और परिवार ने कुछ नहीं कहा। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग भद्दी टिप्पणियां कर रहे हैं, जैसे कि सचिन पायलट का तलाक हो चुका है, उनसे मिल लो, क्या पता बात बन जाए। इस पर नैना ने जवाब दिया कि उनका तलाक हो चुका है, मेरा नहीं। उनके भी दो बच्चे हैं, मेरे भी दो बच्चे हैं। अब हम उस स्थिति में नहीं हैं। तलाक कोई बच्चों का खेल नहीं है। सारा पायलट से सचिन पायलट का रिश्ता क्यों टूटा, इसकी हकीकत तो वही जानते हैं।

नैना झोरड़ ने कहा कि सचिन पायलट अच्छे नेता हैं और वो उन्हें राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहेंगी। उन्होंने गुर्जर और जाट जाति के सवाल पर कहा कि यह तो पसंद की बात है, इसमें जातिवाद कहां से आ गया?

बणी ग्राम पंचायत की सरपंच के रूप में नैना झोरड़ ने कई विकास कार्य करवाए हैं। अब उनका सपना बालिका महाविद्यालय खुलवाना और पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करवाना है।

मूल रूप से राजस्थान के हनुमानगढ़ की रहने वाली नैना झोरड़, बणी सरपंच होने के साथ-साथ इनेलो महिला प्रकोष्ठ (सिरसा) की जिला अध्यक्ष भी हैं। वो उस वक्त सुर्खियों में आई थीं जब 15 मई 2023 को मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री रहते जनसुनवाई कार्यक्रम में बणी आई थीं। तब उन्होंने पति को न्याय दिलाने की मांग के लिए मुख्यमंत्री के पैरों में दुपट्टा रख दिया था।

सचिन पायलट राजस्थान के डिप्टी सीएम और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में वो टोंक से विधायक हैं। वो दौसा-अजमेर से सांसद और केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं। उन्होंने जनवरी 2004 में जम्मू कश्मीर के मौजूदा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की बहन सारा से लव मैरिज की थी। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में उनके नामांकन पत्र से खुलासा हुआ था कि वे सिंगल हैं, और सारा से उनका तलाक हो चुका है। तलाक की वजह कभी सामने नहीं आई।

सचिन पायलट का राजनीतिक करियर 2004 में पिता के निधन के बाद राजस्थान के दौसा से लोकसभा सांसद चुने जाने के साथ शुरू हुआ था।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

एलॉन मस्क की SpaceX ने दिखाया पृथ्वी का अनदेखा हिस्सा, वीडियो देख हिल जाएगा दिमाग!

Story 1

वक्फ संशोधन बिल पास होने पर लालू का दुख: संसद में होता तो अकेला ही काफी था

Story 1

IPL 2025: कोलकाता के धाकड़ बल्लेबाज को मुंबई ने लपका, KKR खेमे में हलचल!

Story 1

राज्यसभा में भी वक्फ संशोधन बिल पास, पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े

Story 1

विराट कोहली की उंगली दबाई, फिर मांगी घड़ियां: 20 साल के खिलाड़ी की अनोखी हरकत

Story 1

बीजेपी सरकार हटते ही वक्फ बिल रद्द! ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, सियासी घमासान तेज

Story 1

आईपीएल 2025: 300 का सपना देखने वाली SRH का उड़ा मजाक, काव्या मारन की टीम हुई ट्रोल

Story 1

मुस्लिम रह चुके हैं ज्योतिर्लिंग के ट्रस्टी, वक्फ बिल पर विवाद के बीच खुलासा

Story 1

IPL 2025: गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, स्टार बॉलर रबाडा ने बीच टूर्नामेंट में छोड़ा साथ!

Story 1

49 रुपये लगाकर 12वीं का छात्र रातोंरात बना करोड़पति!