लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के पास होने पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के लालू प्रसाद यादव ने दुख व्यक्त किया है।
लालू ने कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वे अभी संसद में नहीं हैं, अन्यथा वे अकेले ही काफी थे। RJD ने लालू का यह बयान सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जारी किया।
बयान के साथ लालू प्रसाद यादव का संसद में दिया गया भाषण का वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें वे बिल में संशोधन के विरोध में अपनी बात रखते हुए दिखाई दे रहे हैं।
लालू ने लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास होने के बाद कहा कि संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो, लेकिन हमने सदा वक़्फ़ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है।
लालू ने आगे कहा कि मुझे अफ़सोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूँ, अन्यथा अकेला ही काफी था। सदन में नहीं हूँ तब भी आप लोगों के ख़्यालों, ख़्वाबों, विचारों और चिंताओं में हूँ, यह देख कर अच्छा लगा।
उन्होंने यह भी कहा कि अपनी विचारधारा, नीति और सिद्धांतों पर प्रतिबद्धता, अड़िगता और स्थिरता ही मेरे जीवन की जमा पूँजी है।
गौरतलब है कि बुधवार को लोकसभा में 12 घंटे तक वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा हुई, जिसके बाद यह बिल लोकसभा से पास हो गया। रात 2 बजे हुई वोटिंग में 520 सांसदों ने भाग लिया। 288 ने पक्ष में और 232 ने विपक्ष में वोट डाले।
वक्फ संशोधन बिल बुधवार को लोकसभा में पास होने के बाद गुरुवार को राज्यसभा में पेश किया गया।
संघी-भाजपाई नादानों,
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 3, 2025
तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो लेकिन हमने सदा वक़्फ़ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है।
मुझे अफ़सोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूँ अन्यथा अकेला ही… pic.twitter.com/FqgyQpHc5F
हैदराबाद: मॉल में सेल्सवुमन के हंसने पर इंफ्लुएंसर का हंगामा, कॉफी फेंकी!
मनोज कुमार के परिवार में कौन-कौन? एक सदस्य का श्रीदेवी से था खास नाता
राज्यसभा में जय श्री राम की गूंज: वक्फ संशोधन बिल पास
शाहजहांपुर में धार्मिक उन्माद की साजिश नाकाम, मोहम्मद नजीम ने फाड़ी किताब, पुलिस ने खोली पोल
भारत कुमार मनोज कुमार का निधन, देशभक्ति फिल्मों से अमर हुए दिग्गज
मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी का शोक, जानें किसने दी श्रद्धांजलि
मनोज कुमार: आखिरी पलों में तकलीफ में थे, बेटे ने नम आंखों से बताया दर्द
ऊंट के बच्चे को गोद में उठाकर क्यों भागा शख्स? जानिए पूरा मामला!
मुस्कान की भूमि थाइलैंड: सियाम से थाइलैंड बनने की कहानी, और भारत से सदियों पुराना नाता
सोना हो सकता है 40,000 रुपये तक सस्ता! विशेषज्ञ क्यों कर रहे हैं यह दावा?