राज्यसभा में जय श्री राम की गूंज: वक्फ संशोधन बिल पास
News Image

लोकसभा के बाद, राज्यसभा में भी वक्फ संशोधन बिल 2025 पारित हो गया है। राज्यसभा में यह बिल सुबह करीब ढाई बजे पास हुआ।

सदन में बिल पास होने से पहले इस पर 12 घंटे से ज्यादा मैराथन चर्चा हुई। गृह मंत्री अमित शाह और अन्य सांसदों ने अपनी राय प्रस्तुत की।

चर्चा के अंत में, वक्फ संशोधन बिल 2025 के पक्ष में 128 वोट पड़े, जबकि 95 सदस्यों ने विरोध में मतदान किया।

संसद के दोनों सदनों में बिल पर बहस खत्म होने के बाद बिल पास हुआ। अब इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही यह कानून बन जाएगा।

शुक्रवार की आधी रात के बाद ढाई बजे राज्यसभा में वोटिंग हुई। बिल के पक्ष में 128 वोट आने पर सदन में मौजूद समर्थक सांसदों ने जय श्री राम के नारे लगाए, जिससे पूरी राज्यसभा गूंज उठी।

उस समय राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के कई नेता मौजूद थे। गृह मंत्री अमित शाह सुबह चार बजे बिल पास होने के बाद राज्यसभा से निकले। पक्ष और विपक्ष दोनों ही नेताओं ने मीडिया से अपनी राय साझा की। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेताओं ने भी अपना पक्ष रखा।

संशोधित वक्फ विधेयक के तहत, वक्फ संस्थानों के बोर्ड को अनिवार्य योगदान राशि 7 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है।

साथ ही, एक लाख रुपये से अधिक वार्षिक आय वाले संस्थानों के लिए राज्य द्वारा नियुक्त ऑडिटरों द्वारा अनिवार्य ऑडिट की व्यवस्था की गई है।

प्रशासनिक कार्यक्षमता और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए वक्फ संपत्ति प्रबंधन हेतु एक स्वचालित केंद्रीकृत पोर्टल स्थापित किया जाएगा।

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू ने विधेयक पर तेरह घंटे से अधिक हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि 2006 में देश में 4.9 लाख वक्फ संपत्तियां थीं, जिनसे कुल आय मात्र 163 करोड़ रुपये हुई। 2013 में बदलाव करने के बाद भी आय में केवल तीन करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।

उन्होंने बताया कि आज देश में कुल 8.72 लाख वक्फ संपत्तियां हैं और विधेयक में वक्फ संपत्ति को संभालने वाले मुतवल्ली, उसके प्रशासन और उस पर निगरानी का प्रावधान है।

रीजीजू ने स्पष्ट किया कि सरकार किसी भी तरह से वक्फ संपत्ति का प्रबंधन नहीं करती और उसमें हस्तक्षेप नहीं करती है।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

बेबी तू आया नहीं मुझे लेने... शहीद पायलट सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार पर मंगेतर का रुदन

Story 1

वक्फ बिल पास होते ही जुमे पर यूपी में अलर्ट, दिल्ली से लखनऊ तक फ्लैग मार्च

Story 1

रोहित शर्मा को खतरा: क्या आईपीएल 2025 से पूरे सीजन के लिए होंगे बाहर?

Story 1

फ्लाइट में पसीने की बदबू पर बवाल, एयरहोस्टेस को काटा!

Story 1

व्हील चेयर से झुककर छुए पैर, दादा साहब फाल्के पुरस्कार पाते ही जेब से मनोज कुमार ने निकाली थी ये चीज

Story 1

रोहित शर्मा की जहीर खान से मुलाकात, बीच में लॉर्ड से हुई मजेदार नोकझोक!

Story 1

भारत कुमार मनोज कुमार का निधन: शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री, सितारों ने जताया दुख

Story 1

वक्फ बोर्ड संशोधन: देवकीनंदन ठाकुर ने उजागर किए तथाकथित सनातनियों के चेहरे

Story 1

शादी में जुआ! रस्मों के बीच बेफिक्र होकर पत्ते खेल रहे लोग, वायरल हुआ वीडियो

Story 1

AI का नया खतरा: अब बना रहा है फर्जी आधार कार्ड