राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर बहस जारी है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव का एक बयान और एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।
लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर संघ और बीजेपी को नादान बताते हुए लिखा, तुम लोग मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो, लेकिन हमने सदा वक्फ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया और बनवाने में सरकार की मदद की थी।
हालांकि, इसी बीच लालू प्रसाद यादव का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। इस वीडियो में लालू प्रसाद यादव लोकसभा में वक्फ बोर्ड की गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव के पुराने भाषण की क्लिप को एक्स पर साझा किया है।
बुधवार को लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। उनका ब्लड शुगर लेवल काफी गिर गया था, जिसके चलते उन्हें तुरंत पटना के पारस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बाद में, उन्हें दिल्ली के एम्स में शिफ्ट किया गया।
स्वास्थ्य में सुधार होने के साथ ही लालू यादव ने गुरुवार को राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल को लेकर चल रही चर्चा के बीच एक्स पर लिखा, मुझे अफसोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूं, अन्यथा अकेला ही काफी था। संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो, लेकिन हमने सदा वक्फ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है।
लालू यादव ने यह भी कहा, सदन में नहीं हूं तब भी आप लोगों के ख़्यालों, ख़्वाबों, विचारों और चिंताओं में हूं यह देख कर अच्छा लगा। अपनी विचारधारा, नीति और सिद्धांतों पर प्रतिबद्धता, अड़िगता और स्थिरता ही मेरे जीवन की जमा पूँजी है।
2010 के वायरल वीडियो में लालू प्रसाद यादव कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, देखिए कानून बनाना चाहिए बहुत कड़ा... सारी जमीनें हड़प ली गई हैं, चाहे सरकारी हों या उसमें जो काम करने वाले लोग हों, सब बेच दिया है। ऐसा नहीं है कि कोई खेती वाली जमीन है। पटना के डाक बंगला पर जितनी प्रॉपर्टी थी, ये सबपर अपार्टमेंट बन गए, सब लोगों ने लूटलाट लिया है। इसको लाइए हम लोग पास कर देंगे संशोधन आपका, लेकिन आगे से कड़ाई के साथ जो भी अपना रहे हैं...
वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में बहस हो रही है। लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल भी बिल का विरोध कर रही है। 2010 में खुद लालू प्रसाद यादव ने लोकसभा में वक्फ बोर्ड की गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की थी। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव के पुराने भाषण की क्लिप को साझा किया है।
*संघी-भाजपाई नादानों,
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 3, 2025
तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो लेकिन हमने सदा वक़्फ़ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है।
मुझे अफ़सोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूँ अन्यथा अकेला ही… pic.twitter.com/FqgyQpHc5F
भारत कुमार मनोज कुमार का कल होगा अंतिम संस्कार: बेटे कुणाल ने बताया, अंतिम समय में किससे करते थे बात!
अरे छोड़ो स्पोर्ट्स कार, मार्केट में आई बिस्तर कार !
मेरे देश की धरती से पहचान बनाने वाले अभिनेता मनोज कुमार का निधन
पीएम मोदी ने मनोज कुमार को दी श्रद्धांजलि, बताया भारतीय सिनेमा का आइकॉन
वक्फ बिल पर संजय राउत की चुप्पी, प्रफुल्ल पटेल ने कहा - संजय भैया, रंग मत बदलो!
भारत ने खोया देशभक्ति का प्रतीक: अभिनेता मनोज कुमार का निधन, PM मोदी ने जताया शोक
कौन थे हरि सिंह नलवा, जिन पर अक्षय कुमार बना रहे हैं केसरी 3 ?
आधी रात को प्रेमिका का धावा, OYO कांड की खुली पोल, प्रेमी के उड़े होश!
मुस्लिमों की नाराजगी: क्या बिहार चुनाव में JDU को होगा नुकसान?
वक्फ बिल के विरोध में सड़कों पर मुस्लिम समुदाय, कोलकाता से अहमदाबाद तक प्रदर्शन