दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार, जिन्हें भारत कुमार के नाम से भी जाना जाता है, का आज, 4 अप्रैल 2025 को निधन हो गया. उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली.
उनके बेटे, कुणाल गोस्वामी ने पुष्टि की है कि मनोज कुमार का अंतिम संस्कार कल, 5 अप्रैल को मुंबई के पवन हंस में किया जाएगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका पार्थिव शरीर कल सुबह 10 बजे के करीब अंतिम दर्शन के लिए उनके घर, गोस्वामी टॉवर में रखा जाएगा.
पिता के निधन पर बात करते हुए कुणाल गोस्वामी ने बताया कि आखिरी समय में उनके पिता का हाल कैसा था. दुर्भाग्य से, मेरे पिता मनोज गोस्वामी का आज सुबह 3:30 बजे कोकिला अंबानी अस्पताल में निधन हो गया, उन्होंने कहा. वह काफी समय से अस्वस्थ थे. लेकिन उन्होंने बड़ी शिद्दत से हर चीज का मुकाबला किया और भगवान की कृपा है कि वह चैन से, आराम से इस दुनिया से गए.
उन्होंने आगे बताया कि उनके पिता काफी सालों से बीमार थे और दो महीने बाद 88 साल के होने वाले थे.
यह पूछे जाने पर कि वह आखिरी समय में किससे बात करते थे, कुणाल गोस्वामी ने कहा, वह हमसे बातें करते थे, अपने पोतों से और जो भी उनके छोटे नाते थे. उन सब से करते थे. बड़े खुश थे, बस थोड़ी तकलीफ में थे, उम्र की वजह से.
कुणाल गोस्वामी ने मनोज कुमार की फिल्मों के बारे में कहा कि उनके पिता वास्तविक जीवन में सभी के साथ जुड़े हुए थे. उन्होंने उपकार , रोटी कपड़ा और मकान , पूरब पश्चिम जैसी फिल्में दीं, जो उस दौर में भी प्रासंगिक थीं और आगे भी रहेंगी.
मनोज कुमार के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी सहित सिनेमा के दिग्गजों द्वारा संवेदना व्यक्त करने पर कुणाल गोस्वामी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताना चाहते हैं कि उन्होंने अपना प्रेम दिखाया है और वह पिता के प्रति प्यार जताने के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हैं.
मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 को ऐबटाबाद में हुआ था, जो बंटवारे के बाद पाकिस्तान का हिस्सा बन गया. बंटवारे के बाद मनोज कुमार के अभिभावकों ने भारत में रहने का फैसला किया और दिल्ली आ गए. मनोज कुमार ने बंटवारे का दर्द बहुत नजदीक से देखा था. दिलीप कुमार और अशोक कुमार की फिल्मों से प्रभावित होकर, उन्होंने अभिनेता बनने का निश्चय किया और अपना नाम हरिकिशन से बदलकर मनोज कुमार रख लिया.
#WATCH | Veteran actor Manoj Kumar passed away at the Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital early this morning at around 3:30 AM.
— ANI (@ANI) April 4, 2025
His son, Kunal Goswami, says, ...He has had health-related issues for a long time. It s the grace of the god that he bid adieu to this world… pic.twitter.com/bTYQnXNHcF
आकाश अंबानी का फूटा गुस्सा, हार्दिक पांड्या पर निकाली भड़ास!
IPL 2025 के बीच सनसनी: एयरपोर्ट पर 9 किलो ड्रग्स के साथ क्रिकेटर गिरफ्तार!
कैमरे पर पत्नी की धमकी: पति को दी ऐसी चेतावनी, वायरल हुआ वीडियो
तमिलनाडु बीजेपी में भूचाल: अन्नामलाई का इस्तीफा, नए अध्यक्ष की घोषणा जल्द!
संजय राउत के लिए मानसिक अस्पताल में बेड बुक! NCP ने दी मुंहतोड़ जवाब की धमकी, कहा- भांडुप का भोंगा।
सास को जमीन पर पटका, बाल पकड़कर घसीटा; MP में बहू का खौफनाक चेहरा उजागर
पीएम मोदी का बांग्लादेश के प्रति बड़ा दिल: चिकन नेक के बावजूद बढ़ाया दोस्ती का हाथ, शेख हसीना पर भी हुई बात!
सरकार का बड़ा फैसला: ₹18,658 करोड़ की रेलवे परियोजनाओं को मिली मंजूरी!
दिल्ली में यमुना पार के लाखों लोगों को बड़ी राहत: सोनिया विहार में बनेगा फ्लाईओवर
मनोज कुमार को अंतिम विदाई: रवीना लाईं तीन प्रिय वस्तुएं, सितारों की आंखें हुईं नम