मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बहू ने अपनी 70 वर्षीय सास के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। बहू ने न केवल अपनी सास को जमीन पर पटककर बेरहमी से पीटा, बल्कि बाल पकड़कर घसीटा भी। इतना ही नहीं, बहू के पिता और भाई ने मिलकर उसके पति (सास के बेटे) को भी बुरी तरह पीटा।
यह दर्दनाक घटना शिंदे की छावनी स्थित आदर्श कॉलोनी में हुई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो सामने आने के बाद सनसनी फैल गई। पीड़ित वृद्धा और उसका बेटा इंसाफ के लिए चार दिनों तक थानों के चक्कर काटते रहे, लेकिन पुलिस ने शुरुआत में मामला दर्ज करने में आनाकानी की। वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत के बाद इंदरगंज थाना पुलिस ने केस दर्ज तो किया, लेकिन एफआईआर में घर में घुसकर की गई मारपीट का जिक्र तक नहीं किया गया। पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज किया है।
पीड़ित महिला सरला बत्रा ने बताया कि उनके पति की तीन साल पहले मृत्यु हो चुकी है। वह अपने बेटे विशाल बत्रा, बहू नीलिका और बच्चों के साथ रहती हैं। सरला का आरोप है कि उनकी बहू उन्हें घर में नहीं रखना चाहती और वृद्धाश्रम भेजना चाहती है। इसका विरोध करने पर बहू उनसे झगड़ा करती है।
सरला का यह भी आरोप है कि बहू पूरी प्रॉपर्टी अपने नाम करवाना चाहती है, जिसको लेकर उनके बीच अक्सर विवाद होता रहता है। घटना वाले दिन भी बहू सरला के साथ गाली-गलौज कर रही थी। जब विशाल ने बहू को रोकने की कोशिश की, तो उसने अपने पिता को फोन कर दिया। कुछ देर बाद बहू के पिता सुरेन्द्र कोहली, भाई नानक कोहली और तीन-चार अन्य लड़के उनके घर पहुंचे।
आरोप है कि बहू के पिता और भाई ने घर में घुसकर गालियां दीं और विशाल को पीटा। जब सरला अपने बेटे को बचाने पहुंचीं, तो बहू नीलिमा ने उन्हें बेरहमी से पीटा। उन्हें जमीन पर पटककर घूंसे मारे गए, बाल पकड़कर घसीटा गया, सिर दीवार में मारा गया और थप्पड़ भी मारे गए। इसके बाद उन्हें सड़क पर भी बाहर निकालकर पीटा गया और धमकी दी गई कि नेतागिरी की तो जान से मार देंगे।
हमले के बाद सरला अपने बेटे के साथ इंदरगंज थाना पहुंची, जहां उन्हें हमलावर पहले से ही बैठे मिले। पुलिस ने आवेदन लेकर जांच करने की बात कही, लेकिन सीसीटीवी फुटेज दिखाने पर भी पुलिस ने कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसके बाद पीड़िता और उसके बेटे ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर पूरी घटना बताई और सीसीटीवी फुटेज भी दिखाए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इंदरगंज थाने में केस दर्ज किया है। सीएसपी इंदरगंज रोबिन जैन ने बताया कि बहू और उसके परिजनों द्वारा मां और बेटे के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पीड़ित वृद्धा और उसका बेटा एसएसपी ग्वालियर से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
*#Watch | मध्य प्रदेश के ग्वालियर से खौफनाक वीडियो सामने आया है जिसमें बहू अपनी 70 साल की सास को बेरहमी से पीटती नजर आ रही है। इतना ही नहीं उसने अपने परिवारवालों से पति को भी पिटवाया।#MadhyaPradesh pic.twitter.com/KNpYp1ktV3
— Hindustan (@Live_Hindustan) April 4, 2025
रोहित शर्मा का मास्टरस्ट्रोक: 2.5 मिनट में पलटा मैच, अगली ही गेंद पर आउट रन मशीन !
क्या कहा पीएम मोदी ने हिंदुओं की सुरक्षा पर, जब मिले बांग्लादेश के अंतरिम सलाहकार मोहम्मद यूनुस से?
PBKS vs RR: ये 11 खिलाड़ी बनाएंगे आपकी ड्रीम टीम, रातोंरात बदलेगी किस्मत!
वक्फ बिल विरोध: उद्धव ठाकरे की पार्टी में होगी भगदड़? बीजेपी ने बढ़ाई टेंशन!
महिला के ऊपर से गुजरी तेज रफ्तार ट्रेन, चमत्कारिक रूप से बची जान!
बिहार के 1.5 करोड़ राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी: आधार सीडिंग की अंतिम तिथि बढ़ी!
IPL 2025: क्या है रिटायर्ड आउट नियम? तिलक वर्मा से पहले भी तीन खिलाड़ी हो चुके हैं ऐसे आउट!
भूकंप: भारत और नेपाल में सुबह-सुबह धरती डोली, मची अफरा-तफरी
नजीम ने कुरान फाड़कर उड़ाए पन्ने, पुलिस ने खदेड़ी आक्रोशित भीड़
मनोज कुमार को अंतिम विदाई: रवीना लाईं तीन प्रिय वस्तुएं, सितारों की आंखें हुईं नम