मुस्लिमों की नाराजगी: क्या बिहार चुनाव में JDU को होगा नुकसान?
News Image

वक्फ संशोधन बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हो गया है। अब इसे राष्ट्रपति की मंजूरी का इंतजार है, जिसके बाद इसका गजट नोटिफिकेशन जारी होगा। इस बिल को लेकर बिहार के मुस्लिम नेताओं में नाराजगी है, जिसका असर जनता दल यूनाइटेड (JDU) पर पड़ता दिख रहा है।

जेडीयू को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। अब तक 6 मुस्लिम नेता इस्तीफा दे चुके हैं और माना जा रहा है कि आगे भी कई नेता पार्टी छोड़ सकते हैं। सवाल यह है कि क्या इस नाराजगी का असर इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा?

बिहार में मुस्लिम, प्रदेश की कुल जनसंख्या का लगभग 16.9% हैं, यानी करीब 1.76 करोड़ लोग। पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए को मुस्लिमों के लगभग 5% वोट मिले थे, जबकि महागठबंधन को 76% वोट हासिल हुए थे। लोकसभा चुनाव 2019 में भी कुछ ऐसा ही हाल रहा था।

माना जा रहा है कि वक्फ संशोधन बिल से जेडीयू और बीजेपी को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी इस बिल का विरोध कर मुस्लिम वोटों में सेंध लगाने की तैयारी में है। अगर ऐसा हुआ तो महागठबंधन के कोर वोटर्स का ध्रुवीकरण हो सकता है। कहा जा रहा है कि जेडीयू 83% वोट बैंक के चक्कर में लगभग 17% वोट बैंक को छोड़ने के लिए तैयार है।

वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ ओझा का कहना है कि अल्पसंख्यक नेता जेडीयू और नीतीश कुमार से नाराज हैं। उन्हें उम्मीद थी कि नीतीश मुस्लिमों के पक्ष में स्टैंड लेंगे। मुस्लिमों की ओर से वक्फ संशोधन बिल को लेकर 14 सुझाव दिए गए थे, लेकिन उनमें से सिर्फ 3 बदलाव ही लाए गए।

पिछले विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने 11 मुस्लिमों को मैदान में उतारा था, लेकिन उसे एक भी सीट पर जीत नहीं मिली। हालांकि कई सीटों पर मार्जिन कम रहा। नीतीश कुमार यह भी जानते हैं कि मुस्लिमों का वोट उनकी पार्टी के लिए कन्वर्ट नहीं होता।

पिछले विधानसभा चुनाव में 243 सीटों में से एनडीए ने 125 सीटें जीती थीं। आरजेडी 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। बीजेपी ने 74 और जेडीयू ने 43 सीटें जीती थीं। कांग्रेस ने 19 सीटें हासिल कीं थीं। एआईएमआईएम ने 5 सीटों पर कब्जा जमाया था।

एनडीए को लगभग 37.26% वोट मिले थे, जबकि महागठबंधन को 37.23% वोट मिले। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की एंट्री से मुकाबला दिलचस्प होगा। नीतीश कुमार के लिए मुस्लिम जरूरी तो हो सकते हैं, लेकिन मजबूरी नहीं।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

LSG बनाम MI: 27 करोड़ बर्बाद! गोयनका की हंसी में छिपी निराशा

Story 1

क्या हिंदुओं पर हमले से नाराज़ हैं पीएम मोदी? यूनुस से मुलाकात में दिखा बेमन!

Story 1

हज में अकेली जवान खातून को देखकर पटाने लगते हैं हाजी? मौलाना का विवादित बयान!

Story 1

बांग्लादेश में जल्द चुनाव कराएं: पीएम मोदी ने यूनुस के समक्ष उठाई अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा

Story 1

तख्तापलट के बाद पहली मुलाकात: मोदी-यूनुस की बैठक में क्या हसीना की वापसी पर हुई बात?

Story 1

मेरा उनके साथ बचपन बीता है : मनोज कुमार के निधन से टूटे धर्मेंद्र, अंतिम दर्शन करने पहुंचे अभिनेता

Story 1

एक IAS ऐसा भी! कभी काटा गेहूं, कभी बने शिक्षक, वायरल हुआ जिलाधिकारी का वीडियो

Story 1

पत्नी की धमकी: टुकड़े करूंगी, फांसी हो जाए पर छिपाऊंगी नहीं! पति ने बनाया वीडियो

Story 1

जितना करना था कर दिया अब... रोहित शर्मा का दर्द छलका, मुंबई इंडियंस से रिश्ते में आई दरार?

Story 1

रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस से बाहर! हार्दिक ने लखनऊ के खिलाफ चुनी पहले गेंदबाजी