थाईलैंड के बैंकॉक में बिम्सटेक समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की। इस द्विपक्षीय वार्ता में भारत-बांग्लादेश संबंधों और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि उन्होंने प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की और उन्हें बताया कि भारत बांग्लादेश के साथ एक रचनात्मक और जन-केंद्रित संबंध के प्रति प्रतिबद्ध है।
उन्होंने बांग्लादेश में शांति, स्थिरता, समावेशिता और लोकतंत्र के प्रति भारत के समर्थन को दोहराया। साथ ही, अवैध सीमा पार करने को रोकने के उपायों पर चर्चा की और हिंदुओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण को लेकर अपनी गंभीर चिंता व्यक्त की।
यूनुस के कार्यालय ने भी इस बैठक की पुष्टि करते हुए कहा कि यह मुलाकात छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के अवसर पर हुई।
शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के पतन और उनके भारत आने के बाद से भारत और बांग्लादेश के संबंध सहज नहीं रहे हैं। यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार को अल्पसंख्यकों समुदाय पर हो रहे हमलों के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। भारत ने इस मुद्दे पर बांग्लादेश के साथ अपनी चिंताओं को बार-बार साझा किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि बांग्लादेश में अब जल्द चुनाव कराए जाने चाहिए, ताकि एक स्थिर और लोकतांत्रिक सरकार चुनी जा सके।
यह बैठक इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि हाल ही में यूनुस चीन की यात्रा करके लौटे हैं। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख बनने के बाद से यूनुस का रवैया चीन के प्रति खासा नरम रहा है।
इससे पहले, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने संकेत दिया था कि बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में दोनों नेताओं की मुलाकात हो सकती है।
तनावपूर्ण राजनीतिक माहौल के बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर यूनुस को पत्र लिखकर दोनों देशों के बीच साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई थी।
Met Mr. Muhammad Yunus, Chief Adviser of the interim government of Bangladesh. India remains committed to a constructive and people-centric relationship with Bangladesh.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2025
I reiterated India’s support for peace, stability, inclusivity and democracy in Bangladesh. Discussed… pic.twitter.com/4UQgj8aohf
रायपुर: बजट सत्र में महापौर पर फेंका पानी, सदन में हंगामा
जितना करना था कर दिया अब... रोहित शर्मा का दर्द छलका, मुंबई इंडियंस से रिश्ते में आई दरार?
एंटीलिया का काला सच: अनाथालय विवाद की आड़ में छिपाए गए निर्माण के गहरे राज़!
पीएम मोदी से मुलाकात कर खुश हुए ओली, बोले - हमारी बातचीत सार्थक!
श्रीलंका में मोदी का भव्य स्वागत: 5 मंत्रियों ने की अगवानी, मोदी-मोदी के नारों से गूंजा एयरपोर्ट, गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित
मनोज कुमार को अंतिम विदाई: रवीना लाईं तीन प्रिय वस्तुएं, सितारों की आंखें हुईं नम
गली में इश्क: लड़के ने लड़की को गोद में उठाया, ऊपर से आई आवाज़ और फिर...
हार्दिक के साथ जुड़ा कनेक्शन, 21 दिन में आसमान पर पहुंचा यह गेंदबाज!
मोदी मेरे गुरु, मेरे बड़े भाई : भूटान के पीएम का दिल छू लेने वाला बयान
अन्नामलाई ने तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष पद की दौड़ से खुद को किया बाहर, क्या है बीजेपी का अगला प्लान?