प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय श्रीलंका दौरे पर कोलंबो पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. थाईलैंड से सीधे श्रीलंका पहुंचे मोदी का स्वागत करने के लिए श्रीलंका सरकार के 5 मंत्री एयरपोर्ट पर मौजूद थे.
एयरपोर्ट पर भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग भी उपस्थित थे, जिन्होंने मोदी-मोदी के नारे लगाए. प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. यह 2019 के बाद मोदी की पहली श्रीलंका यात्रा है, और 2015 के बाद से यह उनकी चौथी यात्रा है.
आज कोलंबो में भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात होगी. इस दौरान पहली बार रक्षा सौदे पर मुहर लगने की संभावना है. समुद्र में चीन के प्रभाव को कम करने के लिए यह डिफेंस डील काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
वार्ता से पहले, प्रधानमंत्री मोदी को कोलंबो के इंडिपेंडेंस स्क्वायर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा, जिसके बाद राष्ट्रपति सचिवालय में राष्ट्रपति दिसानायके के साथ औपचारिक बातचीत होगी.
खबरों के मुताबिक, पीएम मोदी और राष्ट्रपति दिसानायके के बीच बातचीत में भारत और श्रीलंका के बीच रक्षा, ऊर्जा सुरक्षा और डिजिटलीकरण के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने समेत करीब 10 महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी.
विदेश मंत्री विजिता हेराथ, स्वास्थ्य मंत्री नलिंदा जयतिसा और मत्स्य पालन मंत्री रामलिंगम चंद्रशेखर सहित पांच शीर्ष श्रीलंकाई मंत्रियों ने भंडारनायके एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया.
प्रधानमंत्री और श्रीलंका के राष्ट्रपति शनिवार को आमने-सामने और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे, जिसमें रक्षा सहयोग समझौते और ऊर्जा क्षेत्र में गहन सहभागिता के लिए रूपरेखा समेत कम से कम 10 मसलों पर चर्चा होने की संभावना है.
मोदी की श्रीलंका यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब द्वीप राष्ट्र आर्थिक संकट से उबरने के संकेत दे रहा है. श्रीलंका तीन साल पहले एक बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा था और भारत ने 4.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर की वित्तीय सहायता दी थी. दोनों पक्षों द्वारा डिजिटल क्षेत्र में सहयोग पर अलग-अलग समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने की भी उम्मीद है.
मोदी शनिवार को आईपीकेएफ (भारतीय शांति सेना) स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा ने कहा कि श्रीलंका को नई दिल्ली की सहायता दुनिया के किसी भी देश की सहायता के संदर्भ में अभूतपूर्व थी.
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच यह समझ है कि हमारे सामने एक साझा भविष्य है. कोलंबो में मोदी और दिसानायके भारत की सहायता से बनाई जा रही कई परियोजनाओं को समर्पित करेंगे. दोनों नेता सामपुर सौर ऊर्जा परियोजना के वर्चुअल शिलान्यास के भी साक्षी बनेंगे.
6 अप्रैल को मोदी और दिसानायके ऐतिहासिक शहर अनुराधापुरा जाएंगे, जहां वे महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. वे वहां भारत द्वारा सहायता प्राप्त दो परियोजनाओं का संयुक्त रूप से उद्घाटन भी करेंगे.
சுந்தர காண்டத்தின் சில பகுதிகளை பிரதி பலித்த பொம்மலாட்டதினை இங்கு காண முடிந்தது. நளின் கம்வாரி மற்றும் ஸ்ரீ அநுர பொம்மலாட்ட கழகத்தினருக்கு அவர்களது ஆர்வம் மற்றும் ஆற்றலுக்காக எனது பாராட்டுகள். pic.twitter.com/DLQSexpJM8
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2025
क्या ट्रंप ने अमेरिका को मंदी में धकेल दिया? विशेषज्ञ ने बताई वजह
दिल्ली का वो दुबला-सा लड़का, जिसने बॉलीवुड में भारत कुमार बनकर राज किया
साउथ की इन 9 फिल्मों के आगे बॉलीवुड भी फीका! कल्कि का सीक्वल तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड!
पाक खिलाड़ी खुशदिल शाह का फैंस से झगड़ा: क्या हाथापाई तक पहुंची बात?
हार्दिक के साथ जुड़ा कनेक्शन, 21 दिन में आसमान पर पहुंचा यह गेंदबाज!
गृहमंत्री अमित शाह की नक्सलियों से अपील: मुख्यधारा में शामिल हों, आप हमारे अपने हैं
आखिरी सफर पर मनोज कुमार! श्मशान में दोस्त को देखने प्रेम चोपड़ा भी पहुंचे, मुखाग्नि की तैयारी शुरू
अमेरिका का हूती ठिकानों पर कहर, ट्रंप ने साझा किया विनाश का वीडियो
मनोज कुमार: देशभक्ति के नायक का अंतिम विदाई
बिहार के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट! 72 घंटों में बदलेगा मौसम