थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हाल ही में आए भूकंप से भारी तबाही हुई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में बड़ी-बड़ी इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढहती हुई दिखाई दीं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर थाईलैंड पहुंचे हैं।
बैंकॉक में पीएम मोदी थाईलैंड के प्रधानमंत्री पटोंगटार्न शिनावात्रा से बातचीत करेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापारिक मुद्दों पर अहम चर्चा होने की संभावना है।
पीएम मोदी 4 अप्रैल, 2025 को होने वाले 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे, जिसकी अध्यक्षता थाईलैंड कर रहा है। यह प्रधानमंत्री मोदी का थाईलैंड का तीसरा दौरा है।
थाईलैंड के बाद पीएम मोदी श्रीलंका भी जाएंगे। श्रीलंका और थाईलैंड दोनों ही बिम्सटेक के सदस्य हैं, इसलिए यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि वह अगले तीन दिनों में थाईलैंड और श्रीलंका का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि वह इन देशों के साथ बिम्सटेक देशों के साथ भारत के सहयोग को बढ़ाने के लिए आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि बैंकॉक में वह प्रधानमंत्री पटोंगतर्न शिनावात्रा से मिलेंगे और भारत-थाईलैंड मैत्रीपूर्ण संबंधों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा, वह बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न से भी मुलाकात करेंगे।
पीएम मोदी की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में मजबूती आने की उम्मीद है। भारत का तेजी से बढ़ता बाजार थाईलैंड के निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र है, वहीं थाईलैंड में भी भारतीय कंपनियों का निवेश बढ़ रहा है।
बिम्सटेक (BIMSTEC) का मतलब है बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन, यानी बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल। यह अंतरराष्ट्रीय संगठन दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों को जोड़ता है। इस संगठन में बंगाल की खाड़ी से सटे सात देश शामिल हैं: बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड।
#WATCH | Delhi | Prime Minister Narendra Modi emplanes for Bangkok, Thailand.
— ANI (@ANI) April 3, 2025
PM Narendra Modi is on a two-day visit to Thailand at the invitation of Paetongtarn Shinawatra, Prime Minister of Thailand. PM Modi will participate in the 6th BIMSTEC Summit to be held on 4 April… pic.twitter.com/8USisO0PNH
वक्फ बिल पर राज्यसभा में हंगामा: दिग्विजय और अमित शाह में तीखी बहस, सुधांशु त्रिवेदी के बयान पर मचा बवाल
ट्रेन में सरेआम लड़की का धुंआ! देखती रही भीड़, किसी ने नहीं रोका
मौलवी साहब का माइक चालू, खर्राटों से इलाके में मचा धमाल!
पति को पीटने वाली पत्नी का यू-टर्न: माफी मांगने ससुराल, डरे परिवार ने नहीं दी एंट्री
वक्फ बिल पर जेडीयू में फूट: कासिम अंसारी का इस्तीफा, नीतीश पर सवाल!
न्यूजीलैंड से हार के बाद फहीम अशरफ के बयान पर बवाल, क्या खुल गई पाकिस्तानी टीम की पोल?
संसद में नहीं हूं, वरना अकेला ही काफी था : वक्फ बिल पर लालू का बीजेपी-संघ पर करारा वार
वक्फ संशोधन बिल पर राज्यसभा में घमासान, विपक्ष का कड़ा विरोध
क्या साजिद नाडियाडवाला ने डुबोया सलमान खान का करियर? फैंस का फूटा गुस्सा!
वेंकटेश अय्यर का तूफान, केकेआर ने सनराइजर्स को 80 रनों से रौंदा!