वक्फ बिल पर राज्यसभा में हंगामा: दिग्विजय और अमित शाह में तीखी बहस, सुधांशु त्रिवेदी के बयान पर मचा बवाल
News Image

गुरुवार रात राज्यसभा में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान उस समय माहौल गरमा गया जब भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी अपनी बात रख रहे थे. विपक्षी सांसदों ने उनके बयानों की आलोचना की और उनकी बातों को कार्यवाही से हटाने की मांग की.

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने सुधांशु त्रिवेदी की बात पर आपत्ति जताई, जिस पर गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार किया.

भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि उनकी सरकार ने पहली बार मुस्लिम समाज के अंदर सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने का काम किया है. उन्होंने ताजमहल पर वक्फ के दावे का जिक्र करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने शाहजहां के समय का फरमान मांगा था जिसमें ताजमहल को वक्फ किया गया हो.

सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपनी सोच बदलें, जिस कश्ती पर सवार होकर वे दरिया पार करने की कोशिश कर रहे हैं, वे पिछले 75 सालों में नहीं कर पाए. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि जहां-जहां खुदा है, वहां-वहां भगवान है.

अपने संबोधन के दौरान सुधांशु त्रिवेदी ने इशरत जहां, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी के नाम लिए, जिस पर एनसीपी सांसद फौजिया खान ने आपत्ति जताई और इसे कार्यवाही से हटाने की मांग की. फौजिया खान ने कहा कि सुधांशु त्रिवेदी ने पूरे मुस्लिम समाज को अपमानित करने वाला बयान दिया है.

इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि फौजिया जी, आप पूरी बात सुनेंगी तो समझ आएगा कि किस संदर्भ में बोला गया है.

अमित शाह ने मोर्चा संभालते हुए कहा कि सुधांशु त्रिवेदी ने इंडी अलायंस को लेकर कहा है. उन्होंने कहा कि इशरत जहां, यही एनसीपी ने इशरत के घर जाकर इनाम भी दिया और शहीद बताया. अतीक अहमद किस पार्टी से जुड़ा था? इंडी अलायंस. मुख्तार अंसारी भी इंडी अलायंस से जुड़े थे.

सुधांशु त्रिवेदी ने याकूब मेमन और अब्दुल कलाम के जनाजे में जाने वाले लोगों की संख्या का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि एक सांसद तो ये कहते हैं कि अफजल की ज्यूडिशियल किलिंग हुई है.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो उनके बारे में कहा गया है, उसकी वे निंदा करते हैं. अमित शाह ने उनसे स्पष्ट करने को कहा कि क्या उन्होंने कभी कहा था कि 26-11 के हमले में संघ का हाथ था. दिग्विजय सिंह ने इसका खंडन किया.

दिग्विजय सिंह ने गुजरात दंगों का मुद्दा उठाया, जिस पर अमित शाह ने कहा कि वे दंगों के 18 महीने बाद गृह मंत्री बने थे.

सुधांशु त्रिवेदी ने रामप्रसाद बिस्मिल की पंक्तियों के साथ अपना भाषण खत्म किया.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

यहां चोरों की पार्टी का कोई चांस नहीं!

Story 1

वक्फ बिल पर बिहार में सियासी घमासान, राबड़ी आवास के बाहर नीतीश पर हमलावर पोस्टर!

Story 1

मुझे मेरा काम मत सिखाओ : 500 रुपये वाली योजना पर सवाल उठाने पर CM रेखा गुप्ता ने AAP को फटकारा

Story 1

बेबी, तू आया नहीं, तूने कहा था... : शहीद सिद्धार्थ को अंतिम विदाई, मंगेतर का रुदन

Story 1

बिना नौकरी के शादी क्यों की? जज के सवाल से सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Story 1

बागेश्वर धाम में बनेगा देश का पहला हिंदू गांव, 1000 परिवार रहेंगे, जीवनशैली वैदिक संस्कृति पर आधारित

Story 1

भारत कुमार मनोज कुमार का कल होगा अंतिम संस्कार: बेटे कुणाल ने बताया, अंतिम समय में किससे करते थे बात!

Story 1

वक्फ संशोधन विधेयक 2025: सुधांशु त्रिवेदी ने राज्यसभा में कहा, यह संविधान बनाम फरमान की लड़ाई है

Story 1

वक्फ बिल पर सुधांशु त्रिवेदी की दो टूक: देश बाबा साहेब के संविधान से चलेगा, मजहबी हुकूमत से नहीं

Story 1

तुम दामाद हो क्या? : सवाल पूछने पर मीडिया पर भड़के JDU विधायक गोपाल मंडल