दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को एक अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई. आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने दिल्ली में बिजली कटौती पर चर्चा के लिए नियम-54 के तहत एक नोटिस दिया था. विषय की गंभीरता को देखते हुए इसे कार्यसूची में शामिल किया गया.
शाम 4:40 बजे जब इस पर चर्चा शुरू हुई, तो न तो कुलदीप कुमार सदन में मौजूद थे और न ही विपक्ष का कोई अन्य सदस्य.
विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इसे गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि यह सदन और जनता के साथ धोखा है. उन्होंने कहा कि सदन में चर्चा के लिए विषय रखने वाले व्यक्ति को स्वयं उपस्थित रहना चाहिए. विपक्ष का इस प्रकार गायब रहना गलत परंपरा है.
विजेंद्र गुप्ता ने आगे कहा कि विपक्ष केवल अखबारों और टीवी में सुर्खियां बटोरना चाहता है. वे पहले कोई मुद्दा उठाते हैं, और जब वास्तव में उस पर चर्चा होती है, तो भाग जाते हैं. उन्होंने विपक्ष से लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान करने और अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील की.
विपक्ष की गैरमौजूदगी के बावजूद इस विषय पर चर्चा कराई गई. आठ विधायकों ने अपने विचार रखे और विपक्ष के इस व्यवहार की आलोचना की.
दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने बिजली कटौती से जुड़े सभी तथ्य रखे और सरकार का पक्ष स्पष्ट किया.
आशीष सूद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी आप की कड़ी आलोचना की. उन्होंने लिखा कि आम आदमी पार्टी के विधायकों का असली चेहरा एक बार फिर बेनकाब हो गया है. आज विधानसभा में बिजली के मुद्दों पर चर्चा हो रही थी, लेकिन AAP का एक भी विधायक वहां नहीं दिखा, सब भाग खड़े हुए.
सूद ने आगे लिखा कि आतिशी और सभी AAP विधायकों ने पिछले 10 सालों में कुछ नहीं किया और अब जब वे हमें काम करते देखते हैं, तो वे लोगों के बीच भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं और डर पैदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान दिल्ली सरकार काम करने में विश्वास रखती है और केजरीवाल की भ्रष्ट सरकार की तरह नहीं है, जिसने अपने निकम्मेपन को विज्ञापनों से ढक देती थी.
आम आदमी पार्टी के विधायकों का असली चेहरा एक बार फिर बेनकाब हो गया! आज विधानसभा में बिजली के मुद्दों पर चर्चा हो रही थी, लेकिन AAP का एक भी MLA वहाँ नहीं दिखा—सब भाग खड़े हुए।@AtishiAAP और सभी AAP विधायकों ने पिछले 10 सालों में कुछ नहीं किया और अब जब वे हमें काम करते देखते हैं,… pic.twitter.com/1nqmOqUa2R
— Ashish Sood (@ashishsood_bjp) April 1, 2025
वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान अनुराग ठाकुर ने किसका नाम लिया, संसद में मचा शोर!
यूपी में योगी जी का क्या होगा? अखिलेश यादव के सवाल पर अमित शाह का करारा जवाब
एक लड़की के लिए सड़क पर भिड़े दो दोस्त, अंबेडकर नगर में जमकर चले लात-घूंसे
क्या धमकाना चाहते हो भाई... यह संसद का कानून है, सबको स्वीकार करना ही होगा: अमित शाह
वक्फ बिल: मुसलमानों के हित में होगा, अजमेर दरगाह के सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती का बड़ा बयान
वक्फ के पास इतनी संपत्ति फिर भी मुसलमान गरीब क्यों? रिजिजू ने लोकसभा में बिल का कारण बताया
वक्फ बिल: पीएम मोदी का चेहरा पसंद नहीं तो मत देखिए , राजद सांसद ने विपक्ष पर साधा निशाना
वक्फ बिल पर बवाल: इमरान मसूद बोले, मैं रामभक्त, मुझे अयोध्या न्यास में शामिल करो!
आधी रात को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित, पक्ष में 288, विपक्ष में 232 वोट
ओवैसी ने संसद में फाड़ी वक्फ बिल की कॉपी, कहा - यह भारत के ईमान पर हमला