संसद में वक्फ संशोधन बिल पेश किया गया है, जिस पर दो दिन तक चर्चा होगी। मुस्लिम संगठन और वक्फ बोर्ड सहित कई विपक्षी नेता इसे मुसलमानों के खिलाफ बता रहे हैं।
हालांकि, अजमेर से ऑल इंडिया सूफी सज्जादा नशीन काउंसिल के चेयरमैन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती इस दावे से सहमत नहीं हैं। उन्होंने वक्फ बिल का समर्थन किया है।
पीटीआई से बातचीत में सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि यह बिल मुसलमानों के हित में होगा, ऐसी पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि सबकी बातें सुनने के बाद बड़ी तसल्ली से इस बिल को पेश किया गया है। लोगों की आपत्तियों को देखने सुनने के बाद सरकार बिल को और बेहतर करके लाई होगी।
उन्होंने कहा कि अब यह तो देखने पर पता चलेगा कि बिल कैसा है। अच्छी बहस होगी और फिर ही बिल पास होगा।
ऑल इंडिया सूफी सज्जादा नशीन काउंसिल के चेयरमैन ने विरोध को लोकतंत्र का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि विरोध करने वालों का अधिकार है और लोकतांत्रिक देश में इस पर कोई रोक टोक नहीं होती है। उन्होंने कहा कि विरोध का कारण यह हो सकता है कि ज्यादातर लोग समझ नहीं पा रहे हैं।
सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने सरकार पर भरोसा जताने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सरकार आधिकारिक तौर पर कह रही है कि वक्फ संपत्ति का विकास होगा और इसे सही काम में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि तमाम धार्मिक संपत्तियां जो वक्फ से अटैच हैं, उन्हें प्रोटेक्ट किया जाएगा।
सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि सरकार यह बिल मुसलमानों के हित के लिए ला रही है। सरकार मुसलमानों के फायदे की नीयत से ही बिल ला रही है, ताकि इसका फंड और रेंट आदि सही तरीके से इकट्ठा किया जा सके। उसका हिसाब हो और प्रक्रिया में पारदर्शिता आए।
बोर्ड में गैर-मुस्लिम सदस्यों के शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आ रहे हैं तो आने दीजिए, कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि वक्फ ट्रिब्यूनल में जज भी तो नॉन-मुस्लिम होते हैं, इस पर आप आपत्ति कर सकते हैं? अगर नहीं आए तो अच्छी बात है, लेकिन अगर आते हैं तो इस पर किसी को आपत्ति नहीं करनी चाहिए। यह कोई इतना बड़ा मुद्दा नहीं है।
*VIDEO | On Waqf Bill, All India Sufi Sajjada Nasheen Council Chairman Syed Naseeruddin Chisti from Ajmer says, I hope that the Bill will be in favour of Muslims, the Bill is being tables after listening to everyone. They would have made it better. It is to be seen yet. I hope… pic.twitter.com/q9MDwFMhTX
— Press Trust of India (@PTI_News) April 2, 2025
वक्फ बिल: पूरा देश बर्बाद हो जाएगा , महबूबा मुफ्ती ने दी चेतावनी
ओवैसी ने संसद में फाड़ी वक्फ बिल की कॉपी, कहा - यह भारत के ईमान पर हमला
मैं झुकूंगा नहीं : खड़गे की ललकार, ठाकुर पर आरोप साबित करने या इस्तीफा देने की चुनौती
लखनऊ में डुप्लीकेट सलमान खान गिरफ्तार, रिवाल्वर लहराकर सड़क पर मचा रहा था बवाल
विराट के सामने पहली गेंद डालने से पहले सिराज हुए भावुक, रन-अप रोककर फैंस को चौंकाया!
आगरा में बीच सड़क पर स्कूली लड़कियों से अश्लीलता, CCTV फुटेज वायरल!
IPL 2025: RCB को हराने के बाद सिराज ने खोला राज, बताया अपना मास्टर प्लान !
लालू यादव की तबीयत क्यों बिगड़ी? एम्स में भर्ती, जानिए कारण, लक्षण और बचाव
छत्तीसगढ़ में निगम-मंडलों की सूची जारी: राजा पांडेय बने पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष
धरती कांपी: इंडोनेशिया में 5.9 तीव्रता का भूकंप, म्यांमार में लगातार झटके, जापान में भी अलर्ट