लोकसभा में वक्फ बिल को लेकर भारी हंगामा मचा हुआ है, जहां विपक्ष एकजुट होकर इसका विरोध कर रहा है। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद इस बिल पर बुरी तरह भड़क उठे हैं।
इमरान मसूद, जो जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) के सदस्य रहे हैं, का कहना है कि वक्फ बिल में कई खामियां हैं। उनका मानना है कि अगर यह बिल पास हो गया, तो एनडीए समर्थक पार्टियों को मुसलमान माफ नहीं करेंगे।
संसद परिसर में बातचीत करते हुए इमरान मसूद ने कहा कि वक्फ बोर्ड में गैर-मुसलमानों का क्या काम है। उन्होंने यह भी कहा, मैं भी राम भक्त हूं मुझे अयोध्या न्यास में शामिल करो। मैं कहता हूं कि मैं राम जी का वंशज हूं। अगर हिम्मत है तो मुझे झूठा साबित करो।
इमरान मसूद ने वक्फ बिल पर बात करते हुए कहा कि संपत्ति वक्फ को इसलिए दी जाती है ताकि इसकी आमदनी से गरीबों का भला हो सके। उन्होंने आरोप लगाया कि अब वक्फ को ही तबाह करने की साज़िश रची जा रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल किया कि उनके साथ क्या दुश्मनी है जो उन्हें लूटने पर लगी है।
मसूद ने कहा कि उनके पूर्वजों ने भी आजादी की लड़ाई लड़ी और इस देश को खून दिया। यह संपत्ति गरीबों और बेसहारा लोगों को सहारा देने के लिए बनाई गई है।
इमरान मसूद ने कहा कि संशोधन के नाम पर उत्तर प्रदेश की 78% संपत्ति विवादित घोषित कर दी गई। विवाद में आने के बाद वह संपत्ति वक्फ पर नहीं रही, और जब तक केस चलेगा, वह संपत्ति केंद्र सरकार की देख-रेख में रहेगी। उन्होंने सवाल किया कि विवाद पर फैसला कब आएगा, इसकी कोई समयसीमा नहीं है।
वक्फ में गैर-मुस्लिमों की एंट्री पर आपत्ति जताते हुए इमरान मसूद ने कहा कि वक्फ के अंदर 22 सदस्य होंगे, जिनमें 12 गैर-मुस्लिम होंगे। उन्होंने पूछा कि उनका वक्फ बोर्ड में क्या काम है? क्या उन्हें वक्फ के बारे में कुछ पता है? उन्होंने दोहराया कि वह रामभक्त हैं और उन्हें अयोध्या न्यास में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने चुनौती दी कि अगर वह राम जी के वंशज नहीं हैं तो इसे साबित करके दिखाया जाए।
*मैं रामभक्त मुझे अयोध्या न्यास में शामिल करो - says
— Sakshi (@sakkshiofficial) April 2, 2025
JPC Member Imran Masood - talks to News24 on Wakf - बिल की कमियां गिनाई और NDA समर्थक पार्टियों से कहा मुसलमान आपको माफ़ नहीं करेगा।#WaqfAmendmentBill #WaqfBoard pic.twitter.com/xvXXOjTCwx
विराट को आउट करने वाले अरशद खान: पिता की सैलरी चपरासी से भी कम!
हमें तो अपनों ने ही लूटा: सिराज ने RCB के उड़ा दिए स्टंप, सिखाया करारा सबक
हार से बौखलाए विराट कोहली, शुभमन गिल पर निकाला गुस्सा, वीडियो वायरल
भारत पर 26% टैरिफ! ट्रम्प के जैसे को तैसा कदम से बाज़ार में मचेगा हाहाकार
वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित, राज्यसभा में सरकार की अग्निपरीक्षा
पहले मुस्लिम मारेंगे फिर सिख : राजा वड़िंग का शाह पर सीधा प्रहार, भाषण सुन लोग बोले - सरदार असरदार
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित: 12 घंटे की बहस के बाद 288 वोट पक्ष में, विरोध में 232
म्यांमार भूकंप: मौत को मात! मलबे से 5 दिन बाद ज़िंदा निकला शख्स
फॉर्म तलाशते रिंकू सिंह पहुंचे मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम, रोहित ने पूरी की स्पेशल डिमांड, तिलक हुए नाराज़!
आगरा में बीच सड़क पर स्कूली लड़कियों से अश्लीलता, CCTV फुटेज वायरल!