दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (आप), अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने केजरीवाल और जैन को घोटालों का मास्टरमाइंड बताते हुए 571 करोड़ रुपये के सीसीटीवी प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है।
सचदेवा ने दावा किया कि 2017-18 में दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने का 517 करोड़ का ठेका दिया गया था। जब कंपनी ने कैमरे लगाने में देरी की, तो उस पर 16 करोड़ का जुर्माना लगाया गया। उस समय मंत्री रहे सत्येंद्र जैन ने 7 करोड़ रुपये रिश्वत लेकर उस 16 करोड़ के जुर्माने को माफ कर दिया।
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसके बाद यह मामला और भी गंभीर हो गया है। सचदेवा ने विश्वास जताया है कि जांच के दौरान सत्येंद्र जैन के साथ-साथ अरविंद केजरीवाल भी जांच के दायरे में आएंगे।
दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ 571 करोड़ रुपये की सीसीटीवी परियोजना में भ्रष्टाचार को लेकर मामला दर्ज किया है। एसीबी का आरोप है कि जैन ने दिल्ली भर में सीसीटीवी कैमरे लगाने में देरी के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) पर लगाए गए 16 करोड़ रुपये के क्षतिपूर्ति जुर्माने को मनमाने ढंग से माफ कर दिया। यह छूट कथित तौर पर सात करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के बाद दी गई।
एसीबी का कहना है कि कई शिकायतों में यह बात सामने आई है कि परियोजना का क्रियान्वयन लचर तरीके से किया गया था और कई कैमरे सौंपे जाने के समय काम नहीं कर रहे थे।
एसीबी लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और बीईएल से संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रही है। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हालांकि, आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने जैन के खिलाफ प्राथमिकी को राजनीतिक प्रतिशोध का मामला बताया है। अब देखना यह है कि एसीबी की जांच में क्या निकलकर आता है और क्या केजरीवाल और जैन पर लगे आरोपों को साबित किया जा सकेगा? क्या सच में अब पेशी भी होगी, सवाल भी होंगे और न्याय भी होगा?
#WATCH | Delhi BJP president Virendraa Sachdeva says, Arvind Kejriwal and Satyendar Jain are the masterminds of the scams. A contract of Rs 517 crore was given to install CCTV cameras in Delhi. When the company delayed installing CCTV cameras, a penalty of Rs 16 crore was… pic.twitter.com/Wpq1eEu7lY
— ANI (@ANI) March 19, 2025
ट्रम्प को पुतिन ने करवाया 1 घंटे इंतज़ार, वायरल वीडियो से मचा बवाल
रेस्टोरेंट में भीषण लड़ाई, लेकिन भाई का ध्यान भटूरे पर टिका! वीडियो वायरल
9 महीने बाद सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी: भविष्य के लिए चुनौतियां और संभावनाएं
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक: 60 करोड़ नहीं, इतनी रकम पर बनी बात, जानिए फाइनल तारीख!
489 दिनों का सूखा खत्म! भारत ने मालदीव्स को 3-0 से रौंदा, सुनील छेत्री की शानदार वापसी
मणिपुर में तड़के भूकंप के झटके, 3.1 मापी गई तीव्रता
नागपुर हिंसा: पार्किंग से खुला राज, शिंदे का बड़ा खुलासा, पुलिस के उड़े होश
बिहार में अगले सात दिनों तक बारिश, ओले और वज्रपात का अलर्ट! चक्रवात का दिखने लगेगा असर
श्रेयस अय्यर का तूफान! पंजाब किंग्स के कप्तान बनते ही 41 गेंदों में ठोके 85 रन
KKR बनाम RCB: ईडन गार्डन्स में बल्लेबाजों की धूम या गेंदबाजों का जलवा?