नागपुर हिंसा मामले में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने फ़हीम शमीम खान को मास्टरमाइंड बताते हुए गिरफ्तार किया है। गणेशपेठ पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में दंगाइयों के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
एफआईआर के अनुसार, भीड़ ने भड़काऊ नारे लगाए और झूठी अफवाहें फैलाते हुए कहा, हम पुलिस को भी दिखा देंगे। हम उन्हें या किसी भी हिन्दू को नहीं छोड़ेंगे।
एफआईआर में यह भी दर्ज है कि घटना के समय 500-600 मुस्लिम लोग छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर जमा हो गए थे। पुलिस ने भीड़ को एकत्रित होने से मना किया, लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं थे और एक-दूसरे को उकसा रहे थे।
आरोप है कि भीड़ पुलिस पर चिल्ला रही थी और कह रही थी कि वे पुलिस को और किसी भी हिन्दू को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने ही सब कुछ किया है। इसके बाद भीड़ उग्र हो गई और पुलिस की तरफ बढ़ने लगी।
ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों के साथ छेड़खानी की गई। उन्हें गालियां दी गईं और कहा गया कि वे हिन्दू समाज की पुलिस हैं और उन्होंने जानबूझकर उनके धर्म के कपड़े जलाने में मदद की।
महिला पुलिसकर्मियों को बुरी नीयत से छूने की कोशिश की गई। वहां खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई, जिनमें सरकारी वाहन भी शामिल हैं। सड़क पर आतंक मचाया गया, लोगों के घरों पर पत्थर फेंके गए और होर्डिंग तोड़ दिए गए।
पत्थराव में 32 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें 3 डीसीपी रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं। उपद्रवियों ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया और अश्लील इशारे और टिप्पणियां की। पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या हिंसा के पीछे कोई सुनियोजित साजिश थी।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 समेत कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा, फौजदारी कायदा (सुधारणा) अधिनियम, सार्वजनिक संपत्ती नुकसान प्रतिबंधक अधिनियम, बारीपदार्थ अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत भी मामले दर्ज किए गए हैं।
फ़हीम खान 2024 के लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यक डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) के टिकट पर नागपुर सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था।
हिंसा के 36 घंटे बाद भी नागपुर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है। शहर के भालदारपुरा चौक, अग्रसेन चौक, सेवा सदन चौक और गीतांजलि टॉकीज चौक होते हुए हंसपुरी रोड वाले इलाकों में अब भी कर्फ्यू जारी है। नागपुर हिंसा मामले की समानांतर जांच महाराष्ट्र ATS भी कर रही है।
*Desh ka Musalman during Hindu festival: Let s do some rioting and vandalism.
— राजपूत सवित सिंह (@Savit12) March 18, 2025
Desh ka Musalman during their festival: Let s do some rioting and vandalism.#NagpurRiots#NagpurViolence#Nagpur #aurangzebtomb #Aurangzeb #Banwaqfboard pic.twitter.com/5QyQFf1zEE
कैलकुलेटर फेल! 14 साल के आर्यन ने तोड़े गणित के सारे रिकॉर्ड, आनंद महिंद्रा भी हुए मुरीद
होली पर वर्दी फाड़ी, सिपाही को बेरहमी से पीटा!
धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स, गुरुत्वाकर्षण महसूस करते ही मुस्कराईं!
सुनीता विलियम्स को व्हाइट हाउस में क्यों नहीं बुलाया गया, ट्रंप ने बताई वजह
कबड्डी विश्व कप: स्कॉटलैंड ने भारत को बराबरी पर रोका, विजय रथ थमा!
धरती ने आपको याद किया: सुनीता विलियम्स की वापसी पर PM मोदी का भावुक स्वागत
सुनीता विलियम्स: अंतरिक्ष से लौटने के बाद किन चुनौतियों का सामना करेंगी?
वोटर आईडी को आधार से जोड़ने पर राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से की खास मांग
ट्रम्प को पुतिन ने करवाया 1 घंटे इंतज़ार, वायरल वीडियो से मचा बवाल
बेंगलुरु का एरियल व्यू देख चिंता में डूबे लोग, बोले- अब भी वक्त है रोक दो, वरना सब खत्म हो जाएगा