वडोदरा में गुरुवार रात एक भीषण हादसे में एक महिला की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी रक्षित रविश चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
शनिवार को पुलिस आरोपी को उसी जगह ले गई जहां हादसा हुआ था, ताकि क्राइम सीन को रीक्रिएट किया जा सके। इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस रक्षित चौरसिया को भीड़ के बीच ले जाती दिख रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ ने चौरसिया को घेर लिया है और पुलिस उसे आगे-आगे लेकर जा रही है। एक पल ऐसा भी आया जब भीड़ को देखकर रक्षित ने अपने कान पकड़ लिए और फिर गाड़ी में बैठ गया।
पुलिस आयुक्त नरसिंह कोमार ने बताया कि पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियमों के तहत धाराओं के अलावा गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस और फोरेंसिक टीमों ने सबूत इकट्ठे किए हैं।
पुलिस के अनुसार, जब आरोपी कार चला रहा था, तो उसकी कार में एक और व्यक्ति, प्रांशु चौहान भी था। उनके खून के सैंपल लिए गए हैं ताकि पता चल सके कि क्या वे शराब या किसी अन्य नशीले पदार्थ के प्रभाव में थे। पुलिस ने कहा कि वे फोरेंसिक, फिसिकल और साइंटिफिक सबूतों के साथ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाएंगे।
जानकारी के मुताबिक, हादसा गुरुवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे करेलीबाग इलाके में मुक्तानंद चौराहे के पास हुआ था, जिसके बाद 20 साल के रक्षित चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि यह नशे में गाड़ी चलाने का मामला हो सकता है, क्योंकि घटनास्थल पर एक चश्मदीद गवाह ने पुलिस को बताया कि चौरसिया नशे की हालत में लग रहा था और कार से बाहर आने के बाद वह चिल्ला रहा था।
पुलिस के अनुसार, महिला की पहचान हेमाली पटेल के रूप में हुई है, जो दुर्घटना के समय स्कूटर चला रही थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार उसके दोस्त चौहान की थी, जो चालक के बगल वाली सीट पर बैठा था। चौरसिया ने मुक्तानंद चौराहे की ओर जाते समय पूरी स्पीड से कार चलाई और 2-3 दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी।
#WATCH | Gujarat | Vadodara police bring the accused of the Vadodara accident, Rakshit Ravish Chaurasia, to the spot for the crime scene recreation
— ANI (@ANI) March 15, 2025
One woman died, and seven others were injured after an overspeeding four-wheeler rammed into a two-wheeler yesterday early morning pic.twitter.com/XJYj8P3dpN
भीड़ देखकर आरोपी ने पकड़े कान, वडोदरा हादसे का क्राइम सीन रिक्रिएट
रिपोर्टर के माइक से टकराए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, उठी सुरक्षा पर सवाल!
अमेरिका में एंट्री बंद! ट्रंप का नया फरमान, 41 देशों के नागरिकों को नहीं मिलेगा प्रवेश
सेहरी का इंतजार कर रहे युवक को गोलियों से भूना, अलीगढ़ में दहशत!
वडोदरा हादसे का आरोपी भीड़ देख डर गया, पकड़े कान, पुलिस ले गई घटनास्थल
होली खेलने से मना करने पर गोलीबारी, एक घायल, मुरादाबाद में हड़कंप
सिंकहोल बंद करते वक्त निकली रहस्यमयी आकृति, वीडियो वायरल
मुंगेर ASI हत्याकांड: चश्मदीद ने सुनाई खौफनाक दास्तां
होली के दिन नशेड़ियों ने फोड़ी खोपड़ी, शहीद ASI को नम आंखों से श्रद्धांजलि
नाचो नहीं तो वर्दी उतरवा दूंगा! तेज प्रताप यादव का विवादित वीडियो वायरल