उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में युवक घर के बाहर एक अन्य व्यक्ति के साथ खड़ा है. तभी चार बाइक सवार लोग वहां आते हैं और उस पर गोलियां बरसाते हैं.
पुलिस को शक है कि हत्या की वजह आपसी रंजिश है. यह घटना अलीगढ़ के रोरावर इलाके के तेलीपाड़ा में हुई. पुलिस के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने हारिस उर्फ कट्टा पर कई राउंड गोलियां चलाईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दूसरा व्यक्ति वहां से भागने में कामयाब रहा.
यह घटना 14 फरवरी को तड़के 3 बजे के आसपास हुई. हारिस सेहरी (रमजान के दौरान मुसलमानों का सुबह का खाना) से पहले अपने घर के बाहर खड़ा था. गोलीबारी के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई.
पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं. पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में चार बाइक सवार हमलावर कई राउंड फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस संदिग्धों की पहचान के लिए फुटेज का विश्लेषण कर रही है.
ASP मयंक पाठक ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह आपसी विवाद है. हालांकि, पुलिस सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है. पीड़ित परिवार से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के अनुसार, पता चला है कि हारिस का किसी के साथ झगड़ा चल रहा था, जिसके कारण हमला हुआ. वहीं, हारिस के एक रिश्तेदार शोएब ने कहा है कि कोई दुश्मनी नहीं थी.
शोएब ने बताया कि हारिस उनके लिए छोटे भाई जैसा था. वे सुबह 3 बजे के आसपास सेहरी के लिए वहां आए थे, तभी हारिस को गोली मार दी गई. कोई दुश्मनी नहीं थी. ये लोग (गोली चलाने वाले) अपराधी हैं. पुलिस ने आगे बताया कि जांच चल रही है और हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
*यूपी के अलीगढ़ में एक लड़का अपने मोहल्ले में खड़ा था.
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) March 14, 2025
तभी बाइक से बदमाश आए और लड़के को गोलियों से भून दिया.
बदमाश तब तक गोली चलाते रहे, जब तक लड़के की मौत नहीं हो गई.
मेरी समझ नहीं आ रहा, जब यूपी से सारे बदमाश भाग चुके हैं तो गोलियां चलाने वाले कौन हैं? pic.twitter.com/dshPm6FEGC
राज कपूर की होली पार्टी में क्यों नहीं आते थे रणधीर और ऋषि कपूर? दिग्गज अभिनेता ने बताई वजह
वडोदरा हादसे का आरोपी भीड़ देख डर गया, पकड़े कान, पुलिस ले गई घटनास्थल
ठुमका लगाओ वरना सस्पेंड! - तेजप्रताप यादव का पुलिसकर्मी को डांस करने का फरमान, मचा बवाल
स्पाइसजेट क्रू का अनोखा होली मिलन: विमान में यात्रियों संग जमकर नाचे, वीडियो वायरल
पाकिस्तानी गायक के दीवाने हुए जावेद अख्तर, पाकिस्तान में सुनाई थी खरी-खोटी
क्या ये विराट का आखिरी ऑस्ट्रेलियाई दौरा होगा? कोहली ने संन्यास पर दिया बड़ा बयान
ओ सिपाही ठुमका लगाओ, वरना हो जाओगे सस्पेंड! तेजप्रताप यादव के गाने पर सुरक्षाकर्मी ने किया डांस
ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड! तेज प्रताप यादव का पुलिसकर्मी को डांस का आदेश, मचा बवाल
सच सिर्फ़ इसलिए नहीं... तलाक के बीच राजा भैया की बेटी का बड़ा बयान
भारतीय स्टार केएस भरत अब इंग्लैंड में दिखाएंगे जलवा!