9 year ago
रेल मंत्री सुरेश प्रभु के छोटे काम ने सबको हैरानी में डाल दिया है। दरअसल रविवार को दरभंगा-हैदराबाद एक्सप्रेस में 3 महीने के बच्चे की पेंट गीली होने कारण वह रोने लगा, बच्चे पिता उससे रोते हुए नहीं देख पाये तो उन्होंने सुरेश प्रभु को ट्वीट कर जानकारी दी कि उनके पास बच्चे के लिए डायपर नहीं है। जब ट्रेन बोकारो स्टेशन पर रुकी RPF का जवान डायपर लेकर कम्पार्टमेंट में पहुंचे। सुरेश प्रभु ने लोगो की मदद के लिए स्पेशल टीम रखी हुई है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए