9 year ago
एक पुरस्कार वितरण समारोह में विश्व सुन्दरी रह चुकीं बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या को जब अभिनेत्री रेखा के हाथों से फिल्म ज़ज़्बा से कमबैक के लिए पुरस्कार लेने के लिए मंच पर बुलाया गया तो उन्होंने रेखा को माँ कहकर सम्बोधित कर सभी को आश्चर्य में डाल दिया । पुरानी वजहों से हमेशा एक दूसरे से दूर दूर रहने वाली जया बच्चन और रेखा ने भी गले मिल कर बातचीत की जो कि इन सितारों के बीच घटते फासलों का सन्देश दे रहा था।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए