अफजल गुरु के बेटे ने 10वीं की परीक्षा में हासिल किए 95 फीसद अंक
9 year ago

भारतीय संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु के बेटे गालिब गुरु ने 10वीं की परीक्षा में 95 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। जम्मू-कश्मीर बोर्ड ने रविवार नतीजे जारी किए जिसमें गालिब ने 500 में से 474 अंक हासिल किए।

गालिब गुरु को सभी पांच विषयों में ए-1 ग्रेड मिला है। गालिब के पिता अफजल को संसद हमले का दोषी पाया गया था और मौत की सजा दी गई थी ,विपरीत परिस्थितियों में भी गालिब ने हिम्मत का साथ नहीं छोड़ा और पढ़ाई में ध्यान लगाया।

पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए