9 year ago
एशियाई बाजारों में आई गिरावट ने घरेलू बाजारों को तोड़ने का काम किया है। सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं एशियाई बाजारों में 0.75-2.7 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। कमजोरी के इस माहौल में निफ्टी 7500 के करीब आ गया है, तो सेंसेक्स 24700 के नीचे फिसल गया है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 24598.9 का निचल स्तर बनाया, तो निफ्टी 7495.65 तक फिसल गया था।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए