9 year ago
2015 के सबसे आख़िरी पड़ाव में आकर टेलीविज़न की दुनिया में क्या नया हुआ और क्या हटकर हुआ बता दें कि एक अरसे बाद स्टार प्लस को अपना पहला स्थान छोड़ना पड़ा गया है। सबसे पहले जिस चैनल ने झंडा गाड़ा वो है- कलर्स और दूसरे स्थान पर रहा ज़ी अनमोल और तीसरे स्थान से संतुष्ट रहना पड़ा स्टार प्लस को। फ़िक्शन शो में नागिन का बोलबाला पिछले हफ़्ते भी रहा- लगातार दो हफ़्ते से नागिन एक नंबर स्थान पर डटा हुआ है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए