9 year ago
ब्रिटेन में भारतीय मूल की कश्मिया वाही ने संसार की सबसे उच्च माने जाने वाली सोसायटी मेनसा की कैटल बी परीक्षा (IQ टेस्ट) में 162 में से 162 अंक अर्जित कर आइंस्टीन और स्टीफन जैसे महान वैज्ञानिकों की कतार में शामिल होने का कीर्तिमान हासिल किया है। अपने माता पिता को अपनी प्रतिभा साबित करने के इरादे से कैटल बी परीक्षा में भाग लेने वाली, मुंबई में जन्मी इस युवा छात्रा ने शतरंज की अनेक राष्ट्रीय प्रतियोगिताएँ भी जीती हैं।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए