9 year ago
केन्द्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उर्जा दक्षता मिशन के तहत 2018 तक एलईडी बल्ब अपनाने के सरकार के फैसले से सालाना छह अरब डॉलर तक की बचत होगी। घरेलू सक्षम प्रकाश कार्यक्रम डीईएलपी के तहत अब तक लगभग 4.59 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा जब सभी 71 करोड़ बल्बों की जगह एलईडी बल्ब लगा दिए जाएंगे तो 100 अरब यूनिट बिजली की बचत होगी। मंत्री ने इस अवसर एलईडी बल्बों की कीमतों में लगातार गिरावट का भी जिक्र किया।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए