असिन ने सबसे पहले अक्षय को दिया वेडिंग कार्ड
9 year ago

अभिनेत्री असिन जल्द ही बिजनसमैन राहुल शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। असिन ने अपनी शादी का पहला निमंत्रण पत्र अपने सबसे करीबी दोस्त अक्षय कुमार को दिया है। अक्षय कुमार ने ही असिन को राहुल से मिलवाया था। अक्षय कुमार ने हाल ही में मैचमेकर की भूमिका पर असिन को राहुल से मिलवाने की बात स्वीकार की थी। असिन ने इंस्टाग्राम पर वेडिंग कार्ड की फोटो डाली है। असिन 23 जनवरी को शादी क बंधन में बंधेंगी।

पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए