9 year ago
भोपाल के शाहपुरा इलाके में लगभग तीन फीट लम्बा दो मुंहा बरामद किया गया है। सैंड बोआ प्रजाति के इस सांप की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है। आरोपी इस सांप को 10 लाख रुपये में बेचने की कोशइश में थे जबकि अतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है। खरे ने बताया कि अदालत की अनुमति के बाद जब्त किये गये सांप को भोपाल के वन विहार प्राणी उद्यान और वन्य प्राणी राहत केन्द्र में रखा गया है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए